प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को अखिलेश यादव के बयान पर जमकर हमला बोला है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि रामभक्तों पर गोलियां और शिवभक्तों पर लाठियां, कांवड़ियों को भजन तक नहीं करने दिया। नवरात्र और दीपावली में अंधेरा किया, मेडिकल कॉलेज से बाबा साहब अंबेडकर जी का नाम हटाया, कब्रिस्तानों की बाउंड्री बनवाई, लेकिन हिंदुओं के अंत्येष्टि स्थल नहीं बनाए। अब कहते हैं कि कांवड़ियों के लिए पथ बनाएंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का विरोध करते करते अब मथुरा-वृंदावन धाम के निर्माण का भी विरोध कर रहे हैं।
केशव मौर्य का पलटवार
केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि फर्जी PDA के स्वयंभू चेयरमैन अखिलेश यादव जब सत्ता थी, तब तुष्टिकरण की चरम सीमा और अब धर्मनिष्ठा का दिखावा। केशव ने कहा कि आपकी नौटंकी अब नहीं चलेगी। 2047 तक सपा और INDI ठगबंधन के लिए सत्ता के दरवाजे बंद हैं। बता दें, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांवड़ियों के लिए एक हजार करोड़ रूपया लगाकर कांवड़ यात्रा के लिए कारीडोर क्यों नहीं बनाया? कारीडोर बनता तो कांवड़ियों को अच्छा रास्ता, खान-पीने की चीजें, विश्राम करने के लिए स्थान, सब सुविधायें मिल जाती, लेकिन भाजपा सरकार कांवड़ियों को सुविधा और व्यवस्था नहीं देना चाहती है।
यह बोले अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा हर साल कांवड़ियों को धोखा देने के लिए दुकानों को चेक करने का अभियान चलाती है। यह जान बूझकर समाज में नफरत फैलाती है। समाजवादी सरकार में हम कांवड़ियों के लिए नया कारीडोर बनायेंगे। सब सुविधाएं देंगे। जिससे दुकानदारों और सड़क पर चलने वालों को कोई असुविधा नहीं होगी। भाजपा सरकार ने कावंड़ियों के साथ धोखा किया। 11 साल की केन्द्र सरकार और 9 साल की प्रदेश सरकार कुल 20 साल की सरकार में भाजपा कांवड़ियों के लिए एक कारीडोर नहीं बना पायी। अखिलेश यादव ने कहा कि सच्चा रास्ता ही धर्म का रास्ता है। भेदभाव करने वाले सनातनी नहीं हो सकते है। अन्याय करने वाले, बच्चों से राजनीति करवाने वाले, नफरत पैदा करने वाले कभी सनातनी नहीं हो सकते है। केवल कपड़े पहनने से कोई योगी नहीं हो जाता है।