Advertisement

मौत पर रो रहे थे लोग, तभी आसमान से बरसने लगा पैसा… नहीं रहा खुशी का ठिकाना

मौत पर रो रहे थे लोग, तभी आसमान से बरसने लगा पैसा… नहीं रहा खुशी का ठिकाना

अमेरिका का डेट्रॉयट शहर, यहां एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार चल रहा था. मौत पर गमजदा लोगों के आंखों से आंसू गिर रहे थे, तभी अचानक आसमान से नोटों की बारिश होने लगी. अब तक जो लोग गम में डूबे थे वह पैसे लूटने के लिए दौड़ पड़े. जब घर लौटे तो खुशी का ठिकाना नहीं था.

फिल्मों में अक्सर आपने आसमान से पैसे बरसते हुए देखे होंगे, मगर अमेरिकी के डेट्रॉयट शहर में स्थित ग्रेटियट एवेन्यू कॉनर स्ट्रीट पर ऐसा सचमुच में हुआ. दरअसल यहां पर कारवाश मालिक डेरेल थॉमस को अंतिम विदाई दी जा रही थी. उनकी मौत पर शोक व्यक्त करने के लिए काफी लोग जमा थे. इसी समय अचानक हेलीकॉप्टर से गुलाब की पंखुड़ियों के साथ नोट बरसाए गए.

4.30 लाख रुपये की बरसात

डेरेल थॉमस 58 साल के थे, एक कारवाश कंपनी चलाते थे. उनकी मौत का कारण अल्जामइर था. उन्होंने मरने से पहले ही ये इच्छा जाहिर की थी जब उनका अंतिम संस्कार हो तो आसमान से नोटों की बात की जाए. ऐसे में जब उन्हें दफनाया जा रहा था ठीक उसी समय नकदी को हेलीकॉप्टर से गिराया गया. बरसाई गई राशि तकरीबन 5 हजार डॉलर बताई जा रही है, जो भारतीय रुपये में तकरीबन 4 लाख 30 हजार रुपये हुए.

रुक गया ट्रैफिक, पैसे लूटने लगे लोग

हैरानी की बात है कि पैसों की बरसात होने से पहले जो लोग डेरेल की मौत पर गम जता रहे थे, वह आसमान से पैसे गिरते दिख लूटने के लिए दौड़ पड़े. कुछ लोगों में नगदी लूटने के लिए संघर्ष भी हुआ. सड़क पर ट्रैफिक थम गया और लोगों ने अपनी कारों से उतरकर पैसे लूटे. इस बारे में शहर के पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं दी गई थी, उनसे सिर्फ गुलाब की पंखुड़िया हेलीकॉप्टर से गिराने की अनुमति मांगी गई थी.

समाज को कुछ लौटाना चाहते थे डेरेल

डेरेल के बेटे स्मोक के हवाले से द सन में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक उनके पिता की इच्छा थी कि वे सड़क पर पैसों की बारिश कराकर अपने समुदाय को कुछ पैसे लौटाएं. डेरेल की भतीजी क्रिस्टल पेरी ने पुष्टि की कि कुल मिलाकर 5,000 डॉलर की धनराशि दान में दी गई, इसमें उनके बेटे ने भी कुछ राशि का योगदान दिया है.

लोग बोले यह बहुत खूबसूरत था

आसमान में पैसे बरसने पर कार वॉश की एक कर्मचारी लिसा ने कहा कि सभी को कुछ न कुछ पैसे जरूर मिले हैं. लूटने के लिए लोग दौड़े, लेकिन लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ. इससे पहले पाकितान में भी इस तरह का नजारा दिखाई दिया था जब एक व्यक्ति ने अपने बेटे की शादी में मेहमानों पर पैसे की बरसात कर दी थी. यह मामला पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत के हैदराबाद शहर का था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!