नई दिल्ली: भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की बुरी तरह फजीहत हो रही है. पाकिस्तान की चेतावनी और धमकियों के बावजूद भारतीय वायु सेना 25 मिनट तक पाकिस्तान सीमा में कहर ढाया और 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. पाकिस्तान की IT सेल अपनी इस बेइज्जती को छिपाने के लिए लगातार भारतीय प्लेन गिरने की खबरें चला रही है.
पाकिस्तान के इस झूठ का भी पर्दाफाश हो गया है. PIB (Press Information Bureau) ने एक फैक्ट चैक पोस्ट में पाकिस्तान के ऐसे ट्वीट की पोल खोल दी है. जिसमें बताया गया है कि पाकिस्तान चार साल पुराने एक प्लेन क्रैश का वीडियो राफेल को गिराने के नाम पर चला रहा है.
⚠️Propaganda Alert!
Beware of old images shared by pro-Pakistan handles in the present context!
An #old image showing a crashed aircraft is being circulated with the claim that Pakistan recently shot down an Indian Rafale jet near Bahawalpur during the ongoing #OperationSindoor… pic.twitter.com/LdkJ1JYuH0
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 7, 2025
सभी फाइटर जेट और पायलट सुरक्षित लौटे
भारत सरकार के तरफ से दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक भारत के सभी फाइटर जेट और पायलट सुरक्षित भारत लौटे हैं. लेकिन पाकिस्तान दुनिया के सामने झूठ परोस रहा था, जिसका अब पर्दाफाश हो गया है.
ऑपरेशन सिंदूर
भारतीय सेना 7 मई की रात करीब 1 बजे पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया. जिसमें करीब 100 आतंकियों को मार गिरया गया है. सेना के बयान में कहा गया है कि ये हमला आतंकियों को ठिकाना बनाकर किया था और इस हमले में किसी भी पाक सैन्य इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है. वहीं पाकिस्तान के कई नेता इस हमले का जवाब देने की धमकी दे रहे हैं.
पहलगाम हमला
ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सेना की ओर से किया गया है. बता दें, पहलगाम हमले में कुछ आतंकियों ने कश्मीर घाटी के पहलगाम में 26 लोगों को गोलियों से भून दिया था. इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताया गया था. तभी से पूरे देश में इस कायराना हमले के खिलाफ गुस्सा था और सरकार से दोषियों को सजा की मांग की जा रही थी.