पाकिस्तान अब भूल कर भी न करें कोई हिमाकत, पूरा तैयार है भारत, मॉक ड्रिल सफल

 

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हिन्दू पर्यटकों के नरसंहार का भारत ने पाकिस्तान से बदला पूरा कर लिया है. इंडियन एयरफोर्स से मंगलवार देर रात पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. पाकिस्तान ने इसे उसकी सरजमीं पर हमला करार दिया है. ऐसे में अब सबकी नजरें उसकी जवाबी हमले पर टिकी हैं. हालांकि पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के बीच भारत ने पहले से ही जबरदस्त तैयारी कर रखी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज कई राज्यों को नागरिक सुरक्षा का मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया है.

ये मॉक ड्रिल आज एक साथ भारत के 244 जिलों में की जाएगी. इस दौरान हवाई हमलों की चेतावनी देने वाले सायरन बजाए जाएंगे. आम नागरिकों और छात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी कि ऐसे हालात में वो खुद को कैसे बचाएं. ब्लैक आउट के वक्त क्या उपाय होंगे इसका भी ड्रिल किया जाएगा. अहम संस्थानों को कैसे सेफ किया जाएगा, इसकी तैयारी परखी जाएगी. साथ ही ऐसे हालात से कैसे बाहर निकला जाएगा उसका भी अभ्यास किया जाएगा.

Mock Drill Live Updates: एनडीएमसी ने कह, लुटियन दिल्ली में रात आठ से 8.15 बजे तक ‘ब्लैकआउट’ रहेगा

राष्ट्रव्यापी नागरिक सुरक्षा ‘मॉक ड्रिल’ के तहत लुटियंस दिल्ली में रात आठ से 8.15 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा. नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने यह घोषणा की गई. एनडीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि ‘सभी निवासियों से अनुरोध है कि कृपया सहयोग करें और स्थिति का सामना करें.’ अधिकारी ने बताया कि अस्पताल, डिस्पेंसरी, राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ), मेट्रो स्टेशन और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान में ‘ब्लैकआउट’ नहीं होगा.

Mock Drill Live Updates: दिल्ली में 55 जगहों पर ‘मॉक ड्रिल’ के दौरान सायरन बजाए गए, लोगों को निकाला गया

दिल्ली में 55 स्थानों पर सुरक्षा ‘मॉक ड्रिल’ की गई और इस दौरान तेज आवाज में बजते सायरन, सुरक्षित स्थानों की ओर भागते लोग, स्ट्रेचर पर घायल लोगों को ले जाये जाने जैसे कुछ नजारे दिखे. कई जगहों पर पीसीआर वैन और दमकल गाड़ियां तैनात की गईं, जबकि सुरक्षा कर्मियों और नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की भारी तैनाती की गई. खान मार्केट में, सायरन बजाए गए और लोगों को निकासी अभ्यास के तहत भागने के लिए कहा गया.

Mock Drill Live Updates: NDMC बिल्डिंग, पालिका केंद्र में मॉक ड्रिल

नई दिल्ली इलाके में NDMC बिल्डिंग, पालिका केंद्र में आज मॉक ड्रिल की गई. जिसमें एयर रेड वार्निंग सायरन जैसी स्थिति में तैयारियों को परखा गया. मॉक ड्रिल के दौरान सायरन बजा और NDMC में काम करने वाले कर्मचारी बेसमेंट की तरफ भागते दिखाई दिए. एक साथ फायर, पुलिस, NDRF, सिविल डिफेंस और मेडिकल स्टाफ ने इस मॉक ड्रिल में हिस्सा लिया. यहां पास में ही गृह मंत्रालय और आपदा जैसी स्थिति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली NDRF का दफ्तर भी है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए देश भर में इस तरह मॉक ड्रिल की जा रही है. इस ड्रिल का मकसद है कि हवाई हमले जैसी स्थिति में लोग खुद को कैसे सुरक्षित स्थानों पर शरण लें. पहलगाम आतंकी हमले के बाद बीती रात भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कई आतंकी कैंपों को नेस्तनाबूद कर दिया. इस ऑपरेशन के बाद ऐसी मॉकड्रिल और महत्वपूर्ण हो जाती है.

Mock Drill Live Updates: दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में मॉक ड्रिल

भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच बम धमाके जैसी आपदा से निपटने की तैयारी की जा रही है. दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. आज केंद्र के आरएमएल अस्पताल में एक मॉक ड्रिल हुई. जिसका मकसद बम ब्लास्ट जैसी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी को परखना था. इस मॉक ड्रिल में करीब 15 से 20 गंभीर रूप से घायल मरीजों की स्थिति को दर्शाया गया. अस्पताल के इमरजेंसी विभाग ने इस अभ्यास को किया जहां अलग- अलग तरह की चोटों से पीड़ित मरीजों का इलाज कैसे हो और अलग अलग विभागों में आपसी तालमेल कैसे बैठाया जाय ये सब रिहर्सल हुई. जनरल मेडिसिन, सर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स, न्यूरोसर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, क्रिटिकल केयर और रेडियोलॉजी जैसे विभाग इस अभ्यास में सक्रिय हिस्सा लिया। जरूरत पड़ने पर ENT, आंख, फॉरेंसिक मेडिसिन और ब्लड बैंक की मदद गई. अस्पताल प्रशासन ने सभी विभागों को निर्देश दिए थे कि मॉक ड्रिल के दौरान इसे वास्तविक आपदा मानते हुए इलाज और जांच की प्रक्रिया को पूरी गंभीरता से इसे किया जाय. ये अभ्यास न सिर्फ स्टाफ की तत्परता को परखने का जरिया रहा बल्कि भविष्य की किसी भी अनहोनी के लिए तैयार रहने का एक अहम कदम भी है.दिल्ली में खान मार्केट, मोती नगर के इलाकों में भी मॉक ड्रिल आयोजित की गई.

Mock Drill Live Updates: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर मॉक ड्रिल शुरू

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) के प्लेटफॉर्म 7 और पर मॉक ड्रिल की जा रही है. गृह मंत्रालय ने आज देश भर में सुरक्षा के मद्देनजर मॉक ड्रिल का आदेश दिया है.

Mock Drill Live Updates: दिल्ली में मेगा मॉक ड्रिल शाम 4 बजे से शुरू

दिल्ली में ऑपरेशन अभ्यास के तहत मेगा मॉक ड्रिल शाम 4 बजे शुरू होगी. दिल्ली के हर जिलों में 5-6 महत्वपूर्ण जगहों पर मेगा मॉक ड्रिल होगी. दिल्ली के 11 जिलों में 50 से ज़्यादा जगहों पर मेगा मॉक ड्रिल होगी. दिल्ली के रेलवे स्टेशनों में मॉक ड्रिल फ़िलहाल नहीं हो रही है. दिल्ली के अलग- अलग सरकारी स्कूलों में छात्रों को जागरुक करने के लिए मॉक ड्रिल होगी. सभी लोगो के अपील है शाम 7 बजे लाइट आफ रखें, एयररेड के संबंध मे सायरन भी बजेगा.

Mock Drill Live Updates: पटना में शाम 7 बजे से ब्लैकआउट मॉक ड्रिल

पटना जिले में आज शाम 7 बजे से ब्लैकआउट मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी. इस संबंध में पटना के सीनियर पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने संयुक्त प्रेस वार्ता के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस मॉक ड्रिल का मकसद जंग जैसी आपात स्थिति में प्रशासन और नागरिकों की त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय क्षमता का परीक्षण करना है. यह पूरी तरह एक पूर्व नियोजित अभ्यास है, जिससे किसी भी असली संकट की स्थिति में तैयारियों को परखा जा सके.

ड्रिल की रूपरेखा के अनुसार, शाम 6:58 बजे शहर के 80 चिन्हित स्थलों पर दो मिनट का सायरन बजेगा. इसके बाद 7:00 बजे से लेकर 7:10 बजे तक पूरे जिले में ब्लैकआउट लागू रहेगा, जिसमें सभी प्रकार की लाइटें – घर, दुकान, वाहन – बंद रखी जाएंगी. 7:10 बजे एक बार फिर से सायरन बजाकर मॉक ड्रिल की समाप्ति की घोषणा की जाएगी.

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे तय समय पर लाइट बंद करें और सड़कों पर चल रहे वाहन चालक भी अपने वाहन रोककर हेडलाइट्स बंद रखें.

Mock Drill Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर में बड़ा कदम, डोडा में मॉक ड्रिल रद्द

मॉक ड्रिल लाइव अपडेट्स : ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात को देखते हुए जम्मू कश्मीर के डोडा में आज का मॉक ड्रिल रद्द कर दिया गया है. डोडा जिला प्रशासन ने बयान जारी कर बताया कि आज डोडो जिले में कोई मॉक ड्रिल नहीं होगा.

Mock Drill Live Updates: मॉक ड्रिल में अपनी हिफाजत के लिए क्या करें और क्या नहीं

मॉक ड्रिल लाइव अपडेट्स : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों के नरसंहार का भारत ने पाकिस्तान से बदला ले लिया है. भारत ने देर रात ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करते हुए पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसे देश पर हमला करार दिया है. इस एयर स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए हैं. ऐसे में भारत ने लोगों की हिफाजत सुनिश्चित करने के लिए आज देशभर में मॉक ड्रिल रखा है.

चलिये जानते हैं इस मॉक ड्रिल के दौरान आपको क्या करना और क्या नहीं…

सायरन की आवाज़ सुनते ही घबराएं नहीं, अपने परिवार के सभी सदस्यों को इकट्ठा करें ,और स्थिति का आंकलन करें.
सरकारी रेडियो, टेलीविजन, या इंटरनेट के जरिए आधिकारिक निर्देशों का पालन करें.
अगर आप घर में हैं, तो खिड़कियां और दरवाज़े बंद रखें, आप बाहर हैं, तो पास के बंकर या सुरक्षित जगह पर जाएं
परिवार और मित्रों से संपर्क में रहें, अगर आपातकालीन सेवाओं की जरूरत हो, तो स्थानीय आपातकालीन नंबरों पर कॉल करें,
सड़क पर वाहन चलाते समय, ट्रैफिक संकेतों और पुलिस के निर्देशों का पालन करें, इमरजेंसी गाड़ियों को रास्ता दें

Mock Drill Latest News : वाराणसी में मॉक ड्रिल की तैयारी शुरू

Mock Drill Latest News : भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के किसी भी हिमाकत से निपटने की तैयारी पहले ही कर रखी है. गृह मंत्रालय ने देशभर के 242 जिलों में आज नागरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल रखा है. वाराणसी के पुलिस लाइन में इस मॉक ड्रिल की तैयारी भी शुरू हो गई है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!