पाकिस्तान ने जम्मू में दागी फतेह-1 मिसाइल, भारत ने मार गिराया

 

नई दिल्ली: भारत की तरफ से शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है. पाकिस्तान लगातार भारत पर हमले की नाकाम कोशिशें कर रहा है. भारत पाक के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. शुक्रवार को ड्रोन हमले के बाद शनिवार को भी पाकिस्तान ने कई ड्रोन हमले किए हैं. इन हमलों में कुछ लोग घायल भी हुए हैं.

शनिवार तड़के सुबह पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मिसाइल हमला किया है. ये मिसाइल जम्मू एयर बेस, और उधमपुर पर दागी गई हैं. हालांकि भारत ने इस हमले को नाकाम कर दिया है. पाकिस्तान की तरफ से फतेह -1 मिसाइल दागी गई थी. पाकिस्तान की मिसाइल जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में गिरी है. इसका मलवा भी यहां पर बरामद किया गया है. उधमपुर के कई इलाकों में अभी भी धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है.

पाकिस्तान ने शुक्रवार की रात 26 जगहों पर हमला किया है. इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की है. एलओसी पर कई जगहों पर रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है.

मिसाइल हमलों के बाद पूरे इलाके में धमाकों की तेज आवाजें सुनी गई हैं. इसके साथ ही कई जगहों पर धुंए का गुंबार भी देखा गया है. हालांकि अब तक इस हमले के बारे ये सामने नहीं आया कि कितना नुकसान हुआ है.

पाकिस्तान ने जम्मू में एक बिल्डिंग को निशाना बनाया है. फिलहाल, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में तेज धमाके के बाद इलाके से धुआं उठता देखा गया है, पूरे इलाके में अलर्ट सायरन अभी भी बज रहे हैं. पाकिस्तान ने रिहायसी इलाके को निशाना बनाने की कोशिश की है. भारत ने पाकिस्तान के इस हमले को निशाना बनाया गया है.

भारत-पाकिस्तान के बीच भारी तनाव

भारत की तरफ से शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है. पाकिस्तान ने लगातार चौथे दिन शनिवार की सुबह भारत पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए हैं. जम्मू-कश्मीर के पठानकोट और श्रीनगर एयरबेस में तेज धमाके सुनाई दिए हैं. भारत की तरफ से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. जालंधर के कंगनीवाल गांव में हुए विस्फोट के बाद एक पाकिस्तानी ड्रोन के हिस्से बरामद किए गए हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!