पहलगाम पर PAK पत्रकार ने कराई अपनी बेइज्जती, अमेरिका ने बंद की बोलती

पहलगाम पर पाकिस्तानी पत्रकार की अमेरिका की प्रवक्ता ने बोलती बंद कर दी. अमेरिका के विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस से पाकिस्तान के पत्रकार के सवाल पूछा, तो उन्होंने पत्रकार के सवाल को टाल दिया. ये सवाल जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा तनाव पर उनसे पूछा गया था.

उन्होंने सवाल को टालते हुए कहा कि मैं इस पर टिप्पणी नहीं करने जा रही हूं. उन्होंने कहा कि किसी दूसरे मुद्दे पर सवाल हो तो हम बाद में बात कर सकते हैं. मैं दोनों देशों के तनाव की स्थिति पर कुछ नहीं कहूंगी. टैमी ब्रूस ने कहा कि इस मुद्दे पर राष्ट्रपति और सचिव ने अपना पक्ष रखा है. मैं इस पर कोई बात आगे नहीं बढ़ाऊंगी.

विदेशी प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने साफ किया है कि अमेरिका भारत के साथ खड़ा है और सभी प्रकार के आतंकवाद की कड़ी निंदा करता है. उन्होंने कहा कि अमेरिका पहलगाम हमले में मारे गए लोगों और घायलों के जल्द ही स्वस्थ होने की प्रार्थना करता है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस हमले में शामिल अपराधियों को सजा दिया जाना चाहिए.

ट्रंप ने जताई थी संवेदना

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करके आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना जाहिर की. पीएम मोदी ने ट्रंप को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि भारत इस कायरतापूर्ण और जघन्य आतंकवादी हमले के अपराधियों और समर्थकों को सख्त सजा दिलाएगा.

22 अप्रैल को आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से मशहूर लोकप्रिय पर्यटन स्थल बैसरन में पर्यटकों समेत 28 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी वीजा रद्द करने की घोषणा की और पाकिस्तान में रहने वाले भारतीय नागरिकों को दोनों देशों के बीच तनाव की वजह से जल्द से जल्द भारत वापस लौटने को कहा.

बिहार के मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत पहलगाम नरसंहार में शामिल हर आतंकवादी और उनके समर्थकों की पहचान करेगा, उनका पता लगाएगा और उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा दिलाएगा.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!