सोनौली/महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल )। पहलगाम में आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत के बाद भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है। इसे देखते हुए ग्राम समितियों को सतर्क कर दिया गया है। वहीं सीमावर्ती इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है।
बॉर्डर से आने-जाने वालों के पहचान पत्र की जांच की जा रही है। वहीं प्रत्येक हलचल पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
पुलिस एवं एसएसबी जवान अलर्ट हैं। नेपाल से भारत आने वाले सभी यात्रियों को जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति है। मुख्य सड़क से लेकर पगडंडियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
सीमा पर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एसएसबी, पुलिस और नेपाल पुलिस ने पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। क्षेत्र की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी का उपयोग किया जा रहा है। सीमावर्ती गांव की पगडंडियों पर सीसीटीवी कैमरों से भी बॉर्डर पर नजर रखी जा रही है।
भारत-नेपाल की सीमा पर अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सोनौली सीमा सहित भारतीय क्षेत्रों में पगडंडी व नाकों पर एसएसबी के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं। नेपाल से भारत में प्रवेश करने वाले लोगों को एसएसबी की विशेष जांच चक्र से गुजरना पड़ रहा है। पुलिस हर व्यक्ति पर पैनी नजर रख रही है। बाॅर्डर से हर आने-जाने वाले व्यक्ति की सघन जांच के बाद ही आने-जाने दिया जा रहा है। सीमा सुरक्षा में लगे जवान मुख्य रास्तों सहित पगडंडी रास्तों पर भी जांच तेज कर दी है। पुलिस सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी है।सीमा पर आने-जाने वाले लोगों की गहन तलाशी ली जा रही है। परिचय पत्र देखने के बाद ही भारत से नेपाल और नेपाल से भारत में आने की अनुमति मिल रही है।
सोनौली, खनुवा, भगवानपुर, बरगदवा, ठूठीबारी निचलौल जैसे प्रमुख आवागमन सीमा के अलावा खुली सीमा के पगडंडी पर एसएसबी पुलिस समेत सुरक्षा एजेंसियां सघन जांच कर रही हैं। नेपाल से सटे जनपद में एसएसबी की 66 वीं व 22वीं बटालियन के जवानों ने सरहद पर गश्त बढ़ा दी है।
कोल्हुई, भगवानपुर, खनुआ, शेख फरेंदा, बरगदवा, हरदीडाली, श्यामकाट, सुंडी, छपवा, संपतिहा व चंडीथान, बरगदवा, परसामलिक, ठूठीबारी, लक्ष्मीनगर, निचलौल, झुलनीपुर समेत दर्जनों गांव के पगडंडी पर चौकसी है। संदेह होने पर पहचान पत्र की पुष्टि होने तक यात्रियों को रोकने के निर्देश हैं।