कपड़े खरीदने के लिए इन दिनों लोग ऑनलाइन शॉपिंग का सहारा ज्यादा लेते हैं। ऐसे में कैसे पता चलेगा कि फैब्रिक की क्वालिटी अच्छी है या खराब। बिना छूए कपड़े की क्वालिटी चेक करनी है। जिससे कि आपको खराब क्वालिटी के कपड़े ना मिल जाएं तो इंस्टाग्राम पर स्टाइलिस्ट प्रीति जैन ने टिप्स शेयर किए हैं। जिससे कपड़े की क्वालिटी को उसके लेबल की मदद से पता किया जा सकता है। जानें कैसे
कपड़े पर लगे स्टिकर से जानें कपड़े की क्वालिटी
रेडीमेड कपड़ों को कई बार हाथ से छूने के बाद भी क्वालिटी का पता करना मुश्किल होता है। ऐसे में इन कपड़ों पर लगे लेबल को देखकर क्वालिटी का पता किया जा सकता है।
ब्लैक एंड गोल्ड लेबल
अगर किसी कपड़े के ऊपर ब्लैक कलर का लेबल लगा है। जिस पर गोल्डन कलर से लिखा है तो इसका मतलब है कि कपड़ा बिल्कुल एक्सेपशनल क्वालिटी का है यानि कि क्वालिटी बहुत अच्छी है।
व्हाइट लेबल
अगर किसी कपड़े पर व्हाइट या क्रीम कलर का लेवल लगा है और उस पर काले रंग के लिखा है तो इसका मतलब है कि ये कपड़े की क्वालिटी फोकस्ड क्लासिक कैटेगरी की है।
ब्लैक लेबल
कपड़े पर लगे लेबल का कलर ब्लैक है और उस पर क्रीम कलर से लिखा हुआ है तो इसका मतलब है कि कपड़ा डिजाइनर लेवल का है और इसकी क्वालिटी प्रीमियम होगी।
कलरफुल लेबल
अगर किसी कपड़े के ऊपर ग्रीन, पिंक जैसे नियॉन कलर के लेबल लगे हैं और उस पर बिल्कुल बोल्ड पैटर्न में लिखा हुआ है तो इसका मतलब है कि कपड़ा लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के हिसाब से है लेकिन इस तरह के कपड़ों की लो क्वालिटी होती है।