नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपी गई है, इसी क्रम में NIA ने FIR दर्ज कर जांच तेज कर दी है. घटना स्थल से मिले सैंपल को NIA ने फॉरेंसिक लैब भेज दिया है. इसके साथ ही NIA ने सभी चश्मदीद के बयान दर्ज करना भी शुरू कर दिए हैं. NIA के IG, DIG , SP स्तर के अधिकारी लोगों के बयान दर्ज कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि हमले में मारे गए लोगों के परिवार के बयान भी दर्ज किए जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक जांच एजेंसी ने बेसरन घाटी के पांच किलोमीटर के रेडियस में मौजूद लोगों की लिस्ट तैयार करेगी और उनसे पूछताछ करेगी. वहीं बेसरन घाटी के एग्जिट और एंट्री प्वाइंट्स की भी बारीकी से जांच की जा रही है. फोरेंसिक और अन्य विशेषज्ञों की मदद से टीमें पूरे इलाके को खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि आतंकी हमले के सीक्वेंस को भी तैयार किया जा रहा है.
आतंकी मॉड्यूल्स, स्थानीय नेटवर्क की जांच
NIA इस हमले से जुड़े आतंकी मॉड्यूल्स, स्थानीय नेटवर्क और संभावित स्लीपर सेल्स की भूमिका की भी बारीकी से जांच कर रही है. आतंकी हमले के बाद से ही NIA की टीम घटना स्थल पर मौजूद है. जिसमें फॉरेंसिक टीम के साथ-साथ इन्वेस्टिगेटिंग टीम भी शामिल हैं. जम्मू कश्मीर पुलिस सहित अन्य एजेंसी इस आतंकी हमले की जांच में NIA का सहयोग करेंगी.
10 आतंकियों के घर जमींदोज
वहीं कश्मीर में आतंकियों और उनके समर्थकों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू हो गई है. अब तक 10 आतंकवादियों के घर को जमींदोज कर दिया गया है. साथ ही आतंकियों के कई ठिकानों पर छापेमारी भी की गई है साथ ही पूछताछ के लिए बड़ी संख्या में आतंकियों के मददगारों को हिरासत में लिया गया है. घाटी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. हर आने जाने पर नजर रखी जा रही है, साथ ही वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है.
आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत
दहशतगर्दों ने पहलगाम के बैसरन मैदान में बीते 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हमला किया था, जिसमें 26 पर्यटकों मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हो गए थे, जिनका इलाज किया जा रहा है. मरने वालों में महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के लोग शामिल हैं. इस आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है. कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.