नौतनवा न्यूज़: नेपाल सीमा पर यूरिया तस्करी विफल, नौतनवा पुलिस ने खाद सहित दो तस्करो को किया गिरफ्तार

नौतनवा, महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल)| सतर्कता और मुस्तैदी का परिचय देते हुए थाना नौतनवा पुलिस ने नेपाल सीमा पर हो रही यूरिया की तस्करी को समय रहते विफल कर दिया। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गैस एजेंसी के पास से बैरियहवा के रास्ते नेपाल जा रही अवैध खेप को पकड़ते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मुखबिर सूचना पर त्वरित कार्रवाई

दिनांक 20 जुलाई 2025 को समय लगभग 13.00 बजे, पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग भारतीय यूरिया खाद को नेपाल सीमा पार ले जाने की फिराक में हैं। इस सूचना के आधार पर थाना नौतनवा पुलिस द्वारा बैरियहवा से नेपाल की ओर जाने वाले मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया गया।

पांच बोरी भारतीय यूरिया खाद बरामद

चेकिंग के दौरान मौके से कुल पांच बोरी भारतीय यूरिया खाद बरामद की गई। साथ ही, तस्करी में संलिप्त दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई कस्टम अधिनियम की धारा 113 के अंतर्गत की गई।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

पुलिस ने जिन दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम इस प्रकार हैं:

  • राहुल पासवान, उम्र 24 वर्ष, पुत्र रामकेश, निवासी ग्राम शेखफरेन्दा, थाना सोनौली, जनपद महराजगंज।
  • शमजद, उम्र 30 वर्ष, पुत्र छेदी, निवासी ग्राम शेखफरेन्दा, थाना सोनौली, जनपद महराजगंज।

गिरफ्तार आरोपियों एवं जब्त सामग्री को आवश्यक विधिक कार्रवाई हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवा भेजा गया।

कार्रवाई में लगी पुलिस टीम

इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में निम्न सम्मिलित रहे:

  • उपनिरीक्षक निशान्त कुमार
  • कांस्टेबल हृदयराम यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!