नौतनवा (लाल बहादुर जायसवाल)। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर शनिवार को नौतनवा में एक महत्वपूर्ण जनहित मुद्दा सामने आया। युवा समाजसेवी प्रिन्स सिंह राठौर ने जिलाधिकारी संतोष शर्मा को ज्ञापन सौंपकर गांधी चौक स्थित सिंचाई विभाग की पुल पर अवैध रूप से बने फूड प्लाजा को तत्काल हटवाने की मांग की।
राठौर का आरोप है कि यह फूड प्लाजा नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी द्वारा निजी लाभ के उद्देश्य से बनवाया गया है, जो न केवल सार्वजनिक ज़मीन पर अतिक्रमण है, बल्कि आम जनता के लिए गंभीर यातायात समस्या भी पैदा कर रहा है।
गरीबों की रोजी-रोटी छीनी गई: समाजसेवी का आरोप
प्रिन्स सिंह राठौर ने आरोप लगाया कि जहां आज फूड प्लाजा बना हुआ है, वहां पहले 10 से 12 गरीब परिवार ठेले-खोमचे लगाकर अपनी रोजी-रोटी कमाते थे। उन्हें जबरन वहां से हटा दिया गया, जिससे उनके जीवन यापन पर संकट खड़ा हो गया है।
उन्होंने इस कार्रवाई को गरीबों के अधिकारों का खुला उल्लंघन बताते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थल पर इस तरह का कब्जा न केवल गलत है, बल्कि सामाजिक न्याय के मूल सिद्धांतों के भी विपरीत है।
निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग
राठौर ने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यदि फूड प्लाजा को तत्काल न हटाया गया, तो क्षेत्र में यातायात की स्थिति और अधिक बिगड़ सकती है।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि फूड प्लाजा का निर्माण न तो सार्वजनिक हित में है, न ही नियमानुसार। ऐसे निर्माण से प्रशासन की छवि भी प्रभावित होती है।
प्रशासनिक संज्ञान की प्रतीक्षा
ज्ञापन सौंपने के बाद स्थानीय नागरिकों की निगाहें अब जिला प्रशासन पर टिकी हैं। आमजन को उम्मीद है कि प्रशासन निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई करेगा.