नौतनवा/महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल)। नौतनवा हिन्दू धर्म गोशाला समिति से जुड़े समाजसेवियों और पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल आज गोरक्षनाथ मंदिर स्थित दीक्षांत सभागार में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को नौतनवा स्थित हिंदू धर्म गोशाला समिति में चल रहे जीर्णोद्धार कार्यों से अवगत कराया और पालिका द्वारा बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य रुकवाए जाने की शिकायत की।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को इस पूरे प्रकरण की जानकारी एक लिखित शिकायत पत्र के माध्यम से दी। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि उनका आशीर्वाद गोशाला समिति और पूरे नगरवासियों पर बना रहे, ताकि धार्मिक स्थलों का संरक्षण और विकास बाधित न हो।