नौतनवा न्यूज़: उपनिबंधक के खिलाफ 46 दिन से चल रहा अनशन स्थगित, डीएम ने दिया आश्वासन

नौतनवा/महराजगंज (आनन्द श्रीवास्तव)। नौतनवा तहसील परिसर में उपनिबंधक के स्थानांतरण की मांग को लेकर जारी क्रमिक अनशन शनिवार को 46वें दिन स्थगित कर दिया गया। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत अनशन स्थल पर पहुंचकर आंदोलनकारियों से मुलाकात की और मामले को गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया।

डीएम ने किसान नेता नागेंद्र प्रसाद शुक्ला को जूस पिलाकर अनशन स्थगित कराया और भरोसा दिलाया कि संबंधित उपनिबंधक के खिलाफ जल्द कार्रवाई होगी। इस मौके पर अधिवक्ताओं, किसानों और क्षेत्रवासियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने प्रशासन की पहल का स्वागत किया।

 

नागेन्द्र शुक्ल अनशन 1

 

अनशन स्थल पर जिलाधिकारी की उपस्थिति से यह स्पष्ट हुआ कि जिला प्रशासन अब इस मुद्दे को लेकर सक्रिय है। नागेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में पिछले 46 दिनों से चल रहे इस आंदोलन में लगातार अधिवक्ताओं, किसानों और नागरिक संगठनों की भागीदारी बनी रही।

किसान नेता नागेंद्र शुक्ला ने स्पष्ट किया कि उन्होंने अनशन स्थगित किया है, समाप्त नहीं। यदि जिलाधिकारी द्वारा दिए गए समय में उपनिबंधक का स्थानांतरण नहीं किया गया, तो वे दोबारा आंदोलन शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई पारदर्शिता और जनहित की है, जिससे पीछे नहीं हटा जाएगा।

इस घटनाक्रम ने एक बार फिर साबित किया कि लोकतांत्रिक तरीकों से जनआंदोलन जब व्यापक समर्थन और धैर्य के साथ चलता है, तो प्रशासन को उसकी अनदेखी करना कठिन होता है। अब निगाहें इस पर टिकी हैं कि प्रशासनिक आश्वासन किस हद तक जमीन पर उतरता है।

Live khabar ab tak add 2
Live khabar ab tak add 1
LIVE KHABAR AB TAK ADD-2
LIVE KHABAR AB TAK ADD-1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE KHABAR AB TAK NEWS ADD
LIVE KHABAR AB TAK NEWS ADD
LIVE KHABAR AB TAK NEWS
error: Content is protected !!