12:50 PM, 16-Apr-2025
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “कांग्रेस पार्टी गांधी खानदान के गुलाम की तरह काम कर रही है। संविधान देश के 140 करोड़ लोगों के लिए बराबर है। नेशनल हेराल्ड मामले में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ था जिसकी जांच कांग्रेस सरकार में ही शुरू हुई थी। जांच एजेंसियों को अपना काम करने देना चाहिए।”
12:50 PM, 16-Apr-2025
नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर ED की चार्जशीट को लेकर हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने कहा, “ED ने अपने अनुसंधान में जो पाया, उसके मुताबिक से ही कार्रवाई कर रही है। इन्हें अपनी बात रखने का पूरा अवसर मिल रहा है। अब आगे कानून के हिसाब से कार्रवाई होगी।”
12:08 PM, 16-Apr-2025
केंद्र के खिलाफ कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “तथ्यों पर गौर करें तो इसमें कोई दम नहीं है। यह राजनीति से प्रेरित मामला है, इसे लंबे समय से खींचा जा रहा है। हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है… राहुल गांधी, सोनिया गांधी को जानबूझकर निशाना बनाया गया है। यह दुर्भावनापूर्ण इरादे से किया गया है…हमने हाल ही में गुजरात में एक सम्मेलन आयोजित किया, हम पार्टी को पुनर्जीवित करने के लिए अपना पूरा प्रयास कर रहे हैं, उन्हें यह पसंद नहीं है, इसलिए केंद्र सरकार ने जानबूझकर यह कदम उठाया है…”
12:08 PM, 16-Apr-2025
केंद्र और केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में पार्टी नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “हमारे लोग आक्रोशित हैं, जनता आक्रोशित है, कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित हैं। 12 साल पुराने झूठे मामले में आपको चार्जशीट दाखिल करने की याद आखिरी दिन आई। आपने चार्जशीट में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए, जबकि एक पैसे का लेन-देन नहीं हुआ, एक भी संपत्ति हस्तांतरित नहीं की गई, जबकि यंग इंडिया एक गैर-लाभकारी संगठन है…सच्चाई यह है कि यह नरेंद्र मोदी की बदले की राजनीति है…हम इसका सामना अदालत में करेंगे। लेकिन आप लोगों का गुस्सा, हमारे कार्यकर्ताओं का गुस्सा देख सकते हैं। यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे नेताओं और हमारे द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों से डरते हैं। वह कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे से डरते हैं…राहुल गांधी ऐसे व्यक्ति हैं जो आपसे नहीं डरते। यह एक फर्जी मामला है। राहुल गांधी द्वारा उठाए गए मुद्दों ने आपकी पोल खोल दी है…”
12:08 PM, 16-Apr-2025
कथित नेशनल हेराल्ड धन शोधन मामले में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अन्य के खिलाफ ED की अभियोजन शिकायत पर कांग्रेस विधायक और राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, “भाजपा सत्ता में आने के बाद से ही राष्ट्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, चाहे वह ED हो, इनकम टैक्स हो या CBI… मनी लॉन्ड्रिंग नहीं हुई है, एक भी पैसे का लेन-देन नहीं हुआ है… यह एक गैर-लाभकारी ट्रस्ट है… जिस परिवार ने अपनी संपत्ति दान कर दी… आज आप उन्हें कैसे परेशान कर रहे हैं… क्या ईडी ने आज तक किसी भाजपा नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई की है…”
12:07 PM, 16-Apr-2025
उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने नेशनल हेराल्ड मामले में ED की कार्रवाई पर कहा, “जब से राहुल गांधी सड़क से लेकर सदन तक इस सरकार को जवाब दे रहे हैं। सरकार की करतूत जनता को बता रहे हैं। जब से राहुल गांधी गुजरात में अपनी ताकत दिखा रहे हैं। तब से भाजपा हिल गई है। कांग्रेस पार्टी को जितना ये प्रताड़ित करेंगे कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर लड़ेगा।”
11:53 AM, 16-Apr-2025
#WATCH | Delhi: Congress workers hold a protest against Central Government and Central agencies, outside their party office. They have now been detained by Police. pic.twitter.com/ZPajzOFMD5
— ANI (@ANI) April 16, 2025
11:53 AM, 16-Apr-2025
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पार्टी कार्यालय के बाहर हिरासत में लिया
केंद्र सरकार और केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पार्टी कार्यालय के बाहर हिरासत में लिया।
#WATCH | Delhi: Police detain Congress workers who were protesting against Central Government and Central agencies, outside their party office. pic.twitter.com/zcz4jqUhq9
— ANI (@ANI) April 16, 2025
11:23 AM, 16-Apr-2025
कांग्रेस कार्यालय पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के खिलाफ राज्य मुख्यालयों पर, प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालयों के सामने तथा संबंधित राज्यों में जिला स्तर पर केंद्र सरकार के कार्यालयों के सामने राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है।
#WATCH | Congress workers hold a protest against the central government at their 24, Akbar Road party office in Delhi.
The party is holding a nationwide protest in front of Enforcement Directorate offices at the State Headquarters and in front of Central Government offices at… pic.twitter.com/Yj1aAKDGry
— ANI (@ANI) April 16, 2025
10:47 AM, 16-Apr-2025
लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर कुठाराघात: पटवारी
नेशनल हेराल्ड मामले पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र(जीतू) पटवारी ने कहा, “ये आज सोनिया गांधी पर, विपक्ष के नेताओं पर और लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर कुठाराघात है। भाजपा नफरत फैलाकर देश को गुमराह कर रही है। कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि पूरे देश में आंदोलन करेंगे…”