MP Weather Update: मध्य प्रदेश के 2 दर्जन से अधिक शहरों में गर्मी से राहत, भोपाल समेत इन शहरों में

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम पर अपडेट सामने आया है। एमपी की राजधानी भोपाल सहित दो दर्जन शहरों में बारिश और ओलावृष्टि पर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।

मध्य प्रदेश में तपती गर्मी के बीच लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। एमपी मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो 12 अप्रैल से प्रदेश के कई शहरों में बारिश के साथ ओले गिरेंगे। बरसात के साथ ही दिन और रात के तापमान में गिरावट भी दर्ज होगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

मध्य प्रदेश के 6 संभागों में गरज-चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। विदित हो कि शुक्रवार को भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर समेत कई शहरों में बारिश हुई, जिसके बाद लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली।

यह है मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग की बात मानें तो मध्य प्रदेश के ऊपर के वेस्टर्न डिस्टरबेंस ऐक्टिव हो रहा है, जिसकी वजह से मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दो दर्जन से अधिक शहरों में बारिश होगी, जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज होगा। बरसात की वजह से दिन और रात के तापमान में भी कमी आएगी। राहत भरी खबर यह है कि

प्रदेश में लोगों को 15 अप्रैल तक हीट वेव से राहत मिलेगी। पूर्वानुमान की बात मानें तो राजधानी भोपाल, सागर, पन्ना, छतरपुर, कटनी, विदिशा, मुरैना, भिंड, सीहोर, गुना, शहडोल, बैतूल, शिवपुरी, उज्जैन, नर्मदापुरम, चंबल, ग्वालियर, जबलपुर आदि शहरों में बारिश होगी। इसी के साथ् ही तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!