
शिवपुरी (मध्य प्रदेश) : शिवपुरी जिले में कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने उचित मूल्य की दुकानों की भी समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन उपभोक्ताओं से तीन माह का राशन वितरण हेतु अंगूठा लिया गया है, उन्हें पूरा तीन माह का राशन दिया जाए। साथ ही, जो दुकानें 15 से 20 दिन तक बंद रहती हैं, उन्हें चिन्हित कर नियमानुसार कार्यवाही की जाए।