
खण्डवा: जिले की तीर्थ नगरी ओम्कारेश्वर में श्रावण माह के प्रथम सोमवार को कल पालकी में भगवान ओम्कारेश्वर एवं भगवान ममलेश्वर की सवारी निकाली गई। कल शाम चार बजे भगवान ओम्कारेश्वर की सवारी का विधिवत पूजन-अर्चन के दौरान ओम्कारेश्वर मन्दिर के सभा मण्डप से प्रारंभ होने के पश्चात सवारी नगर भ्रमण की ओर रवाना हुई।ओंकार महाराज कोटितीर्थ घाट और ममलेश्वर महादेव गोमुख घाट पहुंचे। अभिषेक आरती के बाद नौका भ्रमण करवाया गया। केवलराम घाट पर दोनों सवारियां नगर भ्रमण के पश्चात बालवाड़ी, पुराना बस स्टैंड, जेपी चौक होते हुए पुनः मंदिर पहुंचीं।