MP: मंदसौर में बड़ा हादसा, कुएं में गिरी तेज रफ्तार वैन; 10 लोगों की मौत… 4 गंभीर घायल

 

मध्य प्रदेश: मंदसौर जिले में रविवार दोपहर को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. एक तेज रफ्तार ईको कार ने पहले तो बाइक में टक्कर मारी, फिर वैन कुएं में जा गिरी. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की सूचना दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी 14 लोगों को कुएं से बाहर निकाला और अस्पताल ले गई. अस्पताल में डॉक्टरों ने 10 घायलों को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकी चार का इलाज चल रहा है.

 

जानकारी के मुताबिक, अनियंत्रित गति से आ रही एक ईको वैन ने पहले बाइक सवार को टक्कर मारी, जिसके बाद सड़क के पास ही बने कुंए में जा गिरी. वैन में कुल 14 लोग सवार थे. चार घायलों को सकुशल निकालकर उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. प्रशासन ने 10 लोगों की मौत की पुष्टि की. बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त ईको वैन को गैस से चलाया जा रहा था, जिससे कुंए में गिरने के बाद उसमें से गैस का रिसाव होने लगा. इस दौरान रेस्क्यू करने में भी दिक्कतें हुईं.

 

बाद में एक SDRF जवान ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ कुंए में उतरा, लेकिन घबराहट होने के चलते वह भी वापस बाहर निकल आया. वर्तमान स्थिति की बात करें तो कुंए से ईको वैन को बाहर निकल लिया गया है. वहीं घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

 

घटना की सूचना लगते ही इलाके में मौजूद उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा मौके पर पहुंच गए. पूरे रेस्क्यू अभियान के दौरान उन्होंने मोर्चा संभाले रखा था. जगदीश देवड़ा ने हादसे को दुखद बताते हुए कहा कि रेस्क्यू अभियान चल रहा है. कलेक्टर और एसपी मौके पर मौजूद हैं. वाहन में करीब 14 लोग सवार थे. वैन से गैस रिसाव के चलते रेसक्यू में थोड़ा दिक्कत आई.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!