नौतनवा, महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल)। सिख धर्म के संस्थापक और पहले गुरु गुरुनानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर आज नौतनवा नगर में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा गुरुद्वारा प्रमुख सरदार मंजीत सिंह की अगुआई में गुरुद्वारा सभा से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः गुरुद्वारा सभा में सम्पन्न हुई।
नगर कीर्तन हनुमान चौक, पुराना नौतनवा मुख्य मार्ग, अटल चौक, घंटाघर, सरदार शहीद भगत सिंह चौक से होते हुए बेरीवाल पेट्रोल पम्प तक पहुंचा, जहां से वापसी कर समापन हुआ। इस दौरान नगर में धार्मिक उल्लास और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला।
नगर कीर्तन में उत्साह और भक्ति का समावेश
नगर कीर्तन में केसरिया वस्त्र धारण किए बच्चों और पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं ने श्रद्धापूर्वक गुरुवाणी का गायन किया और सेवा भाव से झाड़ू लगाकर योगदान दिया।
पंच प्यारे और फूलों से सजी पालकी नगर कीर्तन के साथ अग्रिम पंक्ति में रहे। वहीं, विभिन्न गतका पार्टियों ने अपने कौशलपूर्ण धार्मिक करतबों से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया, जिससे नगर कीर्तन का दृश्य अत्यंत भव्य और आकर्षक बन गया।
नगर पालिका अध्यक्ष ने की सेवा, दिया गुरु संदेश का संदेश
इस अवसर पर नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने स्वयं झाड़ू लगाकर संगत की सेवा की और श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण भी किया।
उन्होंने गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि —
“गुरु नानक देव जी ने मानवता, एकता, सेवा और सच्चे प्रेम का संदेश दिया। उनका मूलमंत्र ‘नाम जपो, किरत करो और वंड छको’ हमें सिखाता है कि नाम का जाप करें, मेहनत करें और जो प्राप्त हो, उसे दूसरों के साथ बांटें।”
नगर कीर्तन में नगरवासी और संगत की बड़ी भागीदारी
इस पावन अवसर पर नगर के अनेक गणमान्य नागरिक और संगत सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें —
सरदार परमजीत सिंह, सरदार नम्मे सिंह, सरदार गुरुबचन सिंह, सरदार बलजीत सिंह, सरदार मनमीत सिंह, सरदार चरनजीत सिंह, सरदार रविंदर सिंह, सरदार संटी सिंह, सरदार रणजीत सिंह, सरदार कंवलजीत सिंह, हरविंदर सिंह पम्मी, इंद्रपाल सिंह बंटी, यशपाल सिंह, वरिंदर सिंह बग्गा उर्फ बाबू नरेंद्र सिंह, सोनू, अमनदीप सिंह, गुरदीप सिंह, गुरमीत सिंह, हरजीत सिंह, सनी सिंह, ईसमित कौर, तन्नू कौर, मनमीत कौर, इंद्रप्रीत कौर, मंदीप कौर और जसप्रीत कौर प्रमुख रूप से शामिल रहे।
इसके अलावा सभासद धर्मात्मा जायसवाल, राहुल दूबे, विशाल जायसवाल, राकेश जायसवाल, सुरेन्द्र बहादुर जायसवाल, अभय कुमार, प्रमोद गौतम, अनिल जायसवाल, दुर्गेश कुमार, संजय पाठक, अशोक कुमार, राजकुमार गौड़, विजय उपाध्याय, अभय जायसवाल सहित अनेक सम्मानित नागरिकों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।









