नीट यूजी 2025 रिजल्ट के बाद पास होने वाले छात्रों को काउंसलिंग का इंतजार था, जो अब खत्म होने वाला है. मेडिकल काउंसलिंग कमिटी यानी एमसीसी (MCC) ने काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस में एडमिशन के लिए कुल तीन राउंड में काउंसलिंग होगी, लेकिन इसके बाद भी अगर सीटें खाली रह जाती हैं तो फिर स्ट्रे वैकेंसी के जरिए उन सीटों को भरा जाएगा. शेड्यूल के मुताबिक, पहले राउंड की काउंसलिंग 21 जुलाई से शुरू होगी और 30 जुलाई तक चलेगी. 22 जुलाई से छात्र अपना मनपसंद कॉलेज और कोर्स चुन सकते हैं और च्वाइस फिल करने के बाद उन्हें लॉक कर सकते हैं.
मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने सभी मेडिकल कॉलेजों को काउंसलिंग के दौरान शनिवार, रविवार और छुट्टियों में भी काम करने की हिदायत दी है, ताकि काउंसलिंग प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी ना हो. एमसीसी (MCC) 31 जुलाई को पहले राउंड की काउंसलिंग का रिजल्ट जारी करेगी. इसमें जिन छात्रों को सीट मिलेगी, उन्हें 1 अगस्त से 6 अगस्त तक संबंधित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा और एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इसके बाद 7 और 8 अगस्त को छात्रों के डॉक्यूमेंट्स की जांच की जाएगी. इस साल देशभर के 780 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कुल 1,18,190 सीटों पर एडमिशन होगा.
काउंसलिंग के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
- एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
- यूजी मेडिकल काउंसलिंग सेक्शन पर क्लिक करें.
- NEET क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन/लॉगिन करें.
- प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करें और अपना आवेदन पूरा करें.
- अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स, जैसे NEET स्कोरकार्ड, आईडी प्रमाण, कैटेगरी सर्टिफिकेट आदि अपलोड करें.
- अपने मनपसंद कॉलेज और कोर्स का चुनाव भरें और उसे लॉक करें.
- कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करना न भूलें.
एडमिशन के लिए ये डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी
- नीट यूजी 2025 एडमिट कार्ड और स्कोरकार्ड
- 10वीं-12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- जन्म प्रमाण पत्र
- कैटेगरी प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
- निवास प्रमाण पत्र (राज्य कोटा के लिए)
- आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र
- माइग्रेशन सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)
- पासपोर्ट साइज फोटो
किन-किन राज्यों में MBBS की कितनी सीटें?
- कर्नाटक- 12,545 सीटें
- उत्तर प्रदेश- 12,475 सीटें
- तमिलनाडु- 12,050 सीटें
- महाराष्ट्र- 11,846 सीटें
- तेलंगाना- 9,040 सीटें
- गुजरात- 7,250 सीटें
- आंध्र प्रदेश- 6,785 सीटें
- राजस्थान- 6476 सीटें
- पश्चिम बंगाल- 5676 सीटें
- मध्य प्रदेश- 5200 सीटें
- केरल- 4905 सीटें
- बिहार- 2995 सीटें
- हरियाणा- 2185 सीटें
- पंजाब- 1850 सीटें
- दिल्ली- 1497 सीटें