महराजगंज (आनन्द श्रीवास्तव)। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने रविवार को महराजगंज स्थित अपने कैंप कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन कर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान पेंशन, रोजगार, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड और शौचालय निर्माण से जुड़ी कई शिकायतें सामने आईं।
महिलाओं और बुजुर्गों की रही बड़ी भागीदारी-
जनसुनवाई कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हुए। लोगों ने पेंशन, रोजगार, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड और शौचालय निर्माण, सड़क मरम्मत, पारिवारिक विवाद, सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रहने जैसी समस्याएं मंत्री के समक्ष रखीं। मंत्री ने पूरी गंभीरता से हर शिकायत को सुना और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
समस्याओं का होगा विभागीय समाधान-
पंकज चौधरी ने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि कोई भी शिकायतकर्ता निराश न लौटे। जिन समस्याओं का तत्काल समाधान संभव नहीं हो सका, उन्हें लिखित रूप में संबंधित विभागों को सौंपा जाएगा और अगली जनसुनवाई में उनके निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
जनसेवा को बताया सर्वोच्च प्राथमिकता-
श्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकारें जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देती हैं। उनका उद्देश्य है कि अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचे और आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान हो।
जनप्रतिनिधियों की भी रही उपस्थिति-
कार्यक्रम में सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, भाजपा जिला महामंत्री बबलू यादव समेत कई जनप्रतिनिधि और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। जनसुनवाई के सफल आयोजन से उपस्थित लोगों ने राहत की भावना जताई और प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद जताई।