जम्मू आतंकी हमले के बाद महराजगंज में अलर्ट, भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी निगरानी-
महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जनपद महराजगंज में भी भारत-नेपाल की खुली सीमा को लेकर चौकसी बढ़ा दी गई है। जिला प्रशासन और सुरक्षा बलों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांवों में सुरक्षा व्यवस्था को सशक्त किया है।
सीमावर्ती गांवों में फ्लैग मार्च, एसपी ने खुद लिया सुरक्षा का जायज़ा-
बुधवार को पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने थाना नौतनवा और सोनौली क्षेत्र के गांवों में एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) और स्थानीय पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया। उन्होंने संवेदनशील बिंदुओं पर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करते हुए जवानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।
इसी क्रम में सीओ नौतनवा जय प्रकाश त्रिपाठी, सीओ निचलौल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सोनौली, बरगदवा, ठूठीबारी, परसामलिक, नौतनवा थाना क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर जमीनी हालात का जायज़ा लिया।
चेकिंग अभियान और ड्रोन से निगरानी-
भारत-नेपाल सीमा की 84 किलोमीटर लंबी खुली सीमा की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी प्रवेश और निकास बिंदुओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वाहनों की तलाशी, यात्रियों के पहचान पत्रों की जांच, तथा संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों का भी सहारा लिया जा रहा है।
SSB की 22वीं और 66वीं वाहिनी, असिस्टेंट कमांडेंट सुबीर घोष, और पुलिस बल संयुक्त रूप से बॉर्डर पर गश्त और निगरानी कर रहे हैं।
ग्रामीणों से सहयोग की अपील, अफवाहों से बचने का संदेश-
सीमावर्ती गांवों में ग्राम प्रधानों, चौकीदारों और सम्मानित नागरिकों के साथ बैठकें कर उन्हें सहयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है। पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।