महराजगंज न्यूज़: ग्राम राजमंदिर कला में छापेमारी: अवैध ब्रान और 48 गैस सिलेंडर बरामद

महराजगंज/फरेन्दा (लाल बहादुर जायसवाल)। ग्राम राजमंदिर कला टोला बांसगांव में पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 बोरी अवैध ब्रान और 48 गैस सिलेंडर बरामद किए हैं। यह छापेमारी मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर की गई। बरामद सामान को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

 

Whatsapp image 2025 05 04 at 20. 05. 29 b43ca780

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना कोल्हुई के थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम जिसमें कांस्टेबल इन्द्रजीत राजभर और दीपक यादव शामिल थे, ने राजस्व विभाग के सहयोग से छापेमारी को अंजाम दिया। तहसीलदार फरेन्दा वशिष्ठ कुमार वर्मा, लेखपाल शान्ति विजय सिंह और बलराम भी राजस्व टीम में मौजूद रहे।

संयुक्त टीम ने ग्राम राजमंदिर कला टोला बांसगांव में एक घर पर छापा मारा। छानबीन के दौरान वहां से 20 बोरी ब्रान (धान की भूसी से बना अवशेष) और 48 अदद घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!