महराजगंज समाचार: सगाई में उभरी पुरानी दुश्मनी: नौतनवा में युवक के घर में घुसकर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

नौतनवा/महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल): एक सगाई समारोह के दौरान शुरू हुआ विवाद देर रात खून-खराबे में तब्दील हो गया, जब सरोजनी नगर निवासी प्रदीप पांडेय पर उनके ही घर में घुसकर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल प्रदीप को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सगाई के दौरान हुआ विवाद, घर पहुंचकर किया हमला-

यह घटना 21 अप्रैल की रात करीब 10:30 बजे की है। प्राची पांडेय द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उनके भतीजे की सगाई बनैलिया मंदिर परिसर में हो रही थी। समारोह के दौरान कन्या पक्ष से आए गोरखनाथ ओझा का प्रदीप पांडेय से पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। मौके पर मौजूद अन्य रिश्तेदारों ने स्थिति को संभालते हुए दोनों पक्षों को शांत कराया।

विवाद के कुछ समय बाद जब प्रदीप पांडेय अपनी पत्नी के साथ घर लौटे और दरवाजा बंद कर रहे थे, तभी गोरखनाथ ओझा का बेटा संदीप ओझा उनके घर में घुस आया और चाकू से प्रदीप की गर्दन पर वार कर दिया। हमले में प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गए।

शोर सुनकर जब प्रदीप की पत्नी बाहर आईं, तो उन्होंने आरोपी संदीप को भागते हुए देखा। संदीप जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी देकर फरार हो गया। परिजनों ने घायल प्रदीप को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। पीड़ित पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

इस सम्बन्ध में नौतनवा थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि “घटना की जानकारी मिलते ही आवश्यक कार्रवाई की गई। आरोपी संदीप ओझा को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE KHABAR AB TAK NEWS ADD
LIVE KHABAR AB TAK NEWS ADD
LIVE KHABAR AB TAK NEWS
error: Content is protected !!