महराजगंज समाचार: विधायक ऋषि त्रिपाठी ने बढ़ाया दिव्यांगजनों का हौसला, 36 को बांटी ट्राई साइकिलें और स्मार्ट केन

महराजगंज (आनन्द श्रीवास्तव)। नौतनवां ब्लॉक के रतनपुर स्थित सभागार में शनिवार को दिव्यांग सशक्तिकरण योजना के तहत सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी ने 36 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल और एक व्यक्ति को स्मार्ट केन प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त किया।

 

विधायक ने दी शुभकामनाएं, कार्यक्रम में दिखी सहभागिता-

कार्यक्रम की शुरुआत में ब्लॉक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया, बीडीओ अमित कुमार मिश्र और क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने मुख्य अतिथि विधायक ऋषि त्रिपाठी का फूलमालाओं से स्वागत किया। इसके बाद विधायक ने सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि सरकार समाज के हर वर्ग, विशेषकर दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

सहायक उपकरणों से मिलेगा सहारा और सम्मान-

श्री त्रिपाठी ने कहा कि दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल और स्मार्ट केन मिलने से न केवल उनकी दैनिक दिनचर्या सहज होगी, बल्कि वे समाज की मुख्यधारा से भी बेहतर रूप में जुड़ सकेंगे। यह योजना दिव्यांगजनों के आत्मसम्मान और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

 

प्रशासनिक और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति-

कार्यक्रम में जिला दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग महाराजगंज से सहायक दिलीप कुमार गुप्ता और सुबोध यादव ने वितरण प्रक्रिया की निगरानी की। एडीओ पंचायत रामकृष्ण प्रसाद, एडीओ आईएसबी बिस्मिल्लाह खान, एपीओ शशिकांत और सचिव गणेश चंद्र त्रिपाठी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को व्यवस्थित और प्रभावी बनाया।

 

कार्यक्रम में भाजपा नेता प्रदीप पांडेय, गिरजाशंकर पांडेय समेत अनेक ग्राम प्रधानों और क्षेत्रीय प्रतिनिधियों की भागीदारी ने यह दर्शाया कि दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए समाज भी संवेदनशील और सहयोगी बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!