नौतनवा (महराजगंज) आनन्द श्रीवास्तव। स्थानीय थाना परिसर में सोमवार को थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव की अध्यक्षता में पुलिसकर्मियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने पर गंभीर मंथन हुआ।
थानाध्यक्ष ने सभी पुलिसकर्मियों को अपने ड्यूटी स्थल पर पूरी निष्ठा और मुस्तैदी के साथ तैनात रहने के निर्देश दिए। विशेष रूप से रात्रिकालीन ड्यूटी में लगे जवानों को सतर्क रहने को कहा गया, ताकि किसी भी आपराधिक या संदिग्ध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि थाने में प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और निष्पक्ष निस्तारण किया जाए। थानाध्यक्ष ने कहा कि शिकायती मामलों की जांच गुण-दोष के आधार पर होनी चाहिए, न कि किसी पूर्वाग्रह या दबाव में।
सीमावर्ती क्षेत्र में संभावित अनहोनी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने नियमित गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। रात्रि के समय बॉर्डर और संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता बताई गई।
बैठक में वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय कुमार, शेर बहादुर यादव, दिव्यांशु राय, निशांत कुमार और सचिन कुमार उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त दीवान बिरजू कनौजिया, राणा प्रताप, धर्मेंद्र तिवारी, प्रविंद्र सिंह, दीपक यादव, शंकर दयाल, पवन कुमार, लक्ष्मी शंकर यादव, अनुज सिंह, विजय पाल, हृदयराम यादव, सत्यपाल, श्रृंजय, कृष्णा, प्रवेश यादव और अजय बिंद भी बैठक में शामिल हुए।