महराजगंज में सरकारी और सार्वजनिक भूमि पर बने धार्मिक स्थलों पर प्रशासन की सख्ती
महराजगंज। उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिले महराजगंज में प्रशासन ने सरकारी और सार्वजनिक भूमि पर अवैध रूप से बने धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस क्रम में मंगलवार को नौतनवा तहसील क्षेत्र के हरदी डाली गांव में स्थित दारुल उलूम अहलेसुन्नत गौसुल उलूम निजामिया मदरसे को जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की अगुवाई में सील कर दिया गया।
अवैध धार्मिक स्थलों की पहचान के बाद एक्शन मोड में प्रशासन
प्रशासन ने पहले ही जिले में संचालित ऐसे अवैध निर्माणों की पहचान कर ली थी। इनमें मस्जिद, मदरसे और मजारें शामिल हैं, जो वर्षों से बिना किसी वैधानिक अनुमति के सरकारी भूमि पर स्थापित थीं। जिला प्रशासन ने नौतनवा, निचलौल और फरेंदा तहसीलों में कुल 19 अवैध धार्मिक स्थल और शिक्षण संस्थान चिह्नित किए हैं।
इनमें से नौतनवा तहसील में 11, फरेंदा में 3 और निचलौल में 5 अवैध स्थल बताए गए हैं। प्रशासन इन सभी स्थलों पर नियमानुसार बुलडोजर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
पहले भी हुई है कार्रवाई, अब व्यापक स्तर पर तैयारी
प्रशासन ने पहले चरण में निचलौल थाना क्षेत्र के गेंडहवा, रामनगर और हरदी डाली गांवों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है।