महराजगंज न्यूज़: डीएम व एसपी ने इटहिया शिव मंदिर में जलाभिषेक कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल): आगामी सावन माह और कांवड़ यात्रा के दौरान संभावित भारी भीड़ और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने ठूठीबारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रसिद्ध इटहिया शिव मंदिर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जमीनी जायजा लिया।

 

Whatsapp image 2025 07 08 at 15. 28. 21 3108b90e

 

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्वयं पूजा-अर्चना एवं जलाभिषेक कर श्रद्धालुओं के अनुभव को महसूस किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

 

Whatsapp image 2025 07 08 at 15. 28. 20 c7eca647

 

भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा पर विशेष जोर

डीएम और एसपी ने मंदिर परिसर, मुख्य प्रवेश और निकास मार्गों, पार्किंग स्थलों और आस-पास की गलियों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने बैरिकेडिंग, श्रद्धालुओं की लाइन व्यवस्था, तथा कांवड़ यात्रा के संभावित मार्गों की समीक्षा करते हुए ट्रैफिक नियंत्रण एवं भीड़ प्रबंधन के लिए समुचित योजना बनाने का निर्देश दिया।

उन्होंने स्पष्ट किया कि सावन के प्रत्येक सोमवार और अन्य प्रमुख धार्मिक अवसरों पर श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ जाती है, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

Whatsapp image 2025 07 08 at 15. 28. 22 0a19902a

 

महिला श्रद्धालुओं और कांवड़ियों के लिए खास इंतज़ाम 

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि मंदिर परिसर और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में CCTV कैमरे लगाए जाएं, संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाए और इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीमें चौकस रहें।

महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनज़र महिला पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। इसके अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए और मार्गों पर साफ-सफाई की जिम्मेदारी भी तय की गई।

स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं पर भी फोकस 

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, फायर ब्रिगेड, नगर निकाय और राजस्व विभाग को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में पेयजल, शौचालय, ठहराव स्थलों, और स्वच्छता को लेकर समय रहते सभी व्यवस्थाएं पूरी करने को कहा।

कांवड़ यात्रियों के लिए अस्थायी चिकित्सा शिविर, मोबाइल मेडिकल यूनिट, एम्बुलेंस, और प्राथमिक उपचार किट की तैनाती का आदेश दिया गया, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

स्थानीय स्तर पर भी हो रहा सहयोग 

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, ठूठीबारी थानाध्यक्ष, और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर आवश्यकताओं और सुझावों को भी संज्ञान में लिया।

अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि इस बार सावन और कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और आस्था तीनों का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

Live khabar ab tak add 2
Live khabar ab tak add 1
LIVE KHABAR AB TAK ADD-2
LIVE KHABAR AB TAK ADD-1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE KHABAR AB TAK NEWS ADD
LIVE KHABAR AB TAK NEWS ADD
LIVE KHABAR AB TAK NEWS
error: Content is protected !!