महराजगंज। भगवत् गीता में श्री कृष्ण का संदेश बा की बेटियों को कर्म फल का महत्व समझाएगा। कस्तूरबा स्कूल में भगवत् गीता का अध्ययन कराने के साथ साथ उसके अर्थ की जानकारी कराने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन न सिर्फ कक्षाएं चलेंगी बल्कि इसकी प्रतियोगिता भी कराई जाएगी।
शिक्षा महानिदेशक की तरफ से इसके लिए पत्र बीएसए ऑफिस आया है। बेसिक शिक्षा विभाग के पूर्व माध्यमिक स्कूलों व कस्तूरबा में बच्चों को भगवत गीता का कर्मफल सिद्धांत नए शिक्षा सत्र में पढ़ाया जाएगा।
इसके निर्देश मिलने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पहले चरण में इसे कस्तूरबा स्कूलों में प्रभावी करने की रूपरेखा तैयार की है। इसके तहत प्रत्येक कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल के लिए भगवत गीता की एक-एक पुस्तक कंपोजिट ग्रांट की मदद से खरीदे जाएंगे।