महराजगंज न्यूज़: श्रावण सोमवार पर पंचमुखी शिव मंदिर में उमड़ी भीड़, प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही रोकी

सुबह चार बजे से शुरू हुआ जलाभिषेक, मंदिर के तीन किलोमीटर पहले ही रोके गए वाहन-

 

 

 

महराजगंज । श्रावण मास के पहले सोमवार को निचलौल क्षेत्र के ईटहिया स्थित पंचमुखी शिव मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर से तीन किलोमीटर पहले ही वाहनों की आवाजाही रोक दी।

रविवार रात से शुरू हुआ श्रद्धालुओं का पहुंचना

श्रद्धालु रविवार शाम से ही मंदिर परिसर की ओर आने लगे थे। रात बढ़ने के साथ भीड़ का आकार भी बढ़ता गया। स्थिति को देखते हुए जलाभिषेक की प्रक्रिया सुबह चार बजे से ही शुरू कर दी गई।

सूर्योदय के बाद और बढ़ी भीड़

सूरज निकलते ही श्रद्धालुओं की संख्या में और इजाफा हुआ। श्रद्धालु ‘बोल बम’ और ‘हर हर महादेव’ के जयघोष के साथ भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते नजर आए।

यातायात पर कड़ी निगरानी, कई स्थानों पर रोके गए वाहन

मेघौली खुर्द गांव में श्रद्धालुओं को अपने वाहन खड़े करने पड़े, जबकि पूर्व दिशा में पुलिस ने अमड़ी पुल के पास ही वाहनों को रोक दिया था। यह व्यवस्था भीड़ को नियंत्रित करने और मंदिर के आसपास सुचारू आवागमन बनाए रखने के उद्देश्य से की गई।

प्रशासनिक अधिकारियों की सतत निगरानी

मंदिर की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर अत्यधिक भीड़ के चलते पुलिस को व्यवस्था संभालने में लगातार सक्रिय रहना पड़ा। उपजिलाधिकारी नंद प्रकाश मौर्य, क्षेत्राधिकारी अनुज सिंह, तहसीलदार अमित सिंह और नायब तहसीलदार पीयूष जायसवाल स्वयं मौके पर मौजूद रहकर व्यवस्था का जायजा लेते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!