Maharajganj News: विविधताओं से भरे देश में बार-बार चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण कार्य- केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी

महराजगंज। जिला पंचायत सभागार में भारतीय जनता पार्टी द्वारा वन नेशन, वन इलेक्शन विषय पर प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि भारत जैसे विशाल और विविधताओं से भरे देश में बार-बार चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण कार्य है।

लोकसभा और राज्यों के विधानसभा चुनावों की कोई निश्चित समय-सीमा नहीं होती, क्योंकि ये सांसदों और विधायकों के विश्वास मत एवं सरकार की मंशा पर निर्भर करते हैं। उन्होंने कहा कि जब पंचायत, नगर पालिका तथा अन्य स्थानीय निकायों के चुनाव भी इसमें जोड़ दिए जाते हैं तो ऐसा प्रतीत होता है कि देश लगातार चुनावी चक्र में फंसा हुआ है। इसका सीधा असर प्रशासनिक निर्णयों, विकास कार्यों और नीतिगत फैसलों पर पड़ता है।
एक राष्ट्र एक चुनाव
उन्होंने कहा कि अगर लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराए जाएं तो मतदाता एक ही दिन में दोनों स्तरों की सरकार के लिए मतदान कर सकेंगे। इससे न केवल चुनाव प्रक्रिया अधिक संगठित होगी, बल्कि प्रशासन पर पड़ने वाला दबाव भी कम होगा और खर्च में भी भारी कमी आएगी।
एक राष्ट्र एक चुनाव 2

भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य विषय से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श करना है। पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, प्रबंधक बलराम भट्ट, अरुण शुक्ल, समीर त्रिपाठी, शैलेंद्र उपाध्याय, डॉ. अजय मिश्र, दिवाकर सिंह, धर्मेंद्र सोनकर, दिनेश सिंह, अमरेंद्र मणि ने भी विचार रखे।

सभी वक्ताओं ने एक देश, एक चुनाव को समय की मांग बताते हुए इसे लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम बताया। सम्मेलन का संचालन राजीव द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर बजरंग बहादुर सिंह, शिवेन्द्र सिंह, संतोष सिंह, बबलू यादव, कृष्ण गोपाल जायसवाल, अमरनाथ पटेल, ओमप्रकाश पटेल, शैलेश पांडेय, विजेंद्र श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE KHABAR AB TAK NEWS ADD
LIVE KHABAR AB TAK NEWS ADD
LIVE KHABAR AB TAK NEWS
error: Content is protected !!