महराजगंज न्यूज़: बुजुर्गों का गोल्डेन कार्ड जारी करने में खराब प्रदर्शन पर जवाबदेह होंगी CHC

महराजगंज। बुजुर्गों का गोल्डेन कार्ड जारी करने में लापरवाही करना भारी पड़ सकता है। शासन के आदेश पर स्वास्थ्य प्रशासन हरकत में आ गया है। बुजुर्गों की ब्लाकवार सूची तलब की है। इनमें शत-प्रतिशत बुजुर्गों का गोल्डेन कार्ड जारी करने पीछे मिलने पर ब्लाक सीएचसी जवाबदेह होगी।

शासन ने 70 प्लस बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना में शामिल किया है। आधार कार्ड में 70 साल पूरा होने पर बुजुर्ग पांच लाख रूपये का कैशलेश इलाज योजना में नामित हास्पिटल में करा सकते हैं। इसके लिए बुजुर्गों को गोल्डेन कार्ड जारी कराना जरूरी है। जानकारी के अभाव में अधिकांश बुजुर्गों का गोल्डेन कार्ड जारी नही हुआ है। इसके लेकर शासन सख्त हो गया है। शासन के सख्ती पर स्वास्थ्य प्रशासन सभी ब्लाक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से क्षेत्र के बुजुर्गों का सूची तलब किया है। सूची में कितने बुजुर्गों का गोल्डेन कार्ड जारी किया गया है की रिपोर्ट सम्मिलित करने का निर्देश दिया है। शत-प्रतिशत बुजुर्गों का गोल्डेन कार्ड जारी नही मिलने पर संबंधित सीएचसी को स्पष्टीकरण देना है। संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है।

अप्रैल में शत-प्रतिशत बुजुर्गों का गोल्डेन कार्ड कर देना है जारी

स्वास्थ्य प्रशासन ने गोल्डेन कार्ड से वंचित चल रहे बुजुर्गों का अप्रैल तक जारी करने का समय दिया है। मई के पहले सप्ताह में सीएचसी को बुजुर्गों का गोल्डेन कार्ड जारी करने की पूरी रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय को उपलब्ध कराना है।

गोल्डेन कार्ड जारी कराने की इनकी है जिम्मेदारी

गोल्डेन कार्ड जारी कराने की जिम्मेदारी आशा, पंचायत सहायक और आयुष्मान मित्रों की है। गांव की आशा बुजुर्गों को पंचायत भवन से लेकर सीएचसी पर तैनात आयुष्मान मित्र के पास लेकर पहुंचेगी। पंचायत सहायक और आयुष्मान मित्र गोल्डेन कार्ड जारी करेंगे।

आधार कार्ड में 70 वर्ष पूरा कर चुके सभी बुजुर्गों का गोल्डेन कार्ड जारी करना है। इसके लिए सीएचसी को अप्रैल तक समय दिया गया है। मई के पहले सप्ताह में सीएचसी को रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। शत-प्रतिशत बुजुर्गों का गोल्डेन कार्ड जारी नहीं होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है।

डॉ. श्रीकांत शुक्ला, सीएमओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!