नौतनवा/महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल)। सोनौली थानाक्षेत्र के शेख फरेंदा गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सुरेश जायसवाल (34) पुत्र बालकिशुन जायसवाल निवासी शेख फरेंदा थाना सोनौली का शव घर के बाहर छज्जे के कुडे से लटकता मिला। सुरेश जायसवाल विवाहित है और उनका 1 बेटा और 2 बेटी हैं। सुरेश जायसवाल मुंबई में रहकर काम करता था एक सप्ताह पहले वह मुंबई से वापस अपने घर आया था। मंगलवार सुबह घर के सदस्य घर के बाहर निकले तो उसकी लटकती लाश दिखी। मौत की सूचना पर चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने की कार्रवाई शुरू किया।