महराजगंज समाचार: रेल पटरी पर मिला नर्सिंग छात्रा का शव, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

जेएनएम छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घटनास्थल पर मिले इयरफोन और आधार कार्ड-

नौतनवा/महराजगंज  (आनन्द श्रीवास्तव)। गोरखपुर-नौतनवा रेलखंड पर एक दर्दनाक और रहस्यमयी घटना ने क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। महुआरी और नईकोट रेलवे स्टेशन के बीच रेल पटरी पर शुक्रवार की रात 20 वर्षीय नर्सिंग छात्रा किरन सहानी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका नौतनवा थाना क्षेत्र के रुद्रौली उर्फ़ करैला गांव की रहने वाली थी और महाराजगंज में जेएनएम कोर्स के अंतिम वर्ष की छात्रा थी।

लोको पायलट ने दी सूचना, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की कार्रवाई-

यह घटना तब सामने आई जब दुर्ग एक्सप्रेस के लोको पायलट ने आधी रात को रेल पटरी पर शव देख पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही नौतनवा थाने की संपतिहां चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

शव के पास मिला आधार कार्ड और मोबाइल फोन-

आधार कार्ड और मोबाइल फोन छात्रा की पहचान के लिए अहम सुराग बने। शव के निरीक्षण में यह बात सामने आई कि छात्रा का बायां पैर कटा हुआ था और सिर में गहरी चोटों के निशान थे। घटनास्थल के पास इयरफोन बिखरे पड़े मिले

घर लौटने की कही थी बात, रहस्यमयी मौत से परिजन सदमे में-

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को किरन ने अपने परिजनों को घर लौटने की बात कही थी, लेकिन देर रात उसका शव रेल पटरी पर पाया गया जिससे परिजन सदमे में है। इस घटना को लेकर पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है

पोस्टमॉर्टम से खुलेगा मौत का राज-

इस सम्बन्ध में संपतिहां पुलिस ने बताया, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए महाराजगंज भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर हर संभावित एंगल से जांच शुरू कर दी है


यह घटना एक शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर युवती की असामयिक मौत को लेकर कई सवाल खड़े कर रही है। रेलवे ट्रैक पर शव का मिलना और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान एक सामान्य हादसे से कहीं अधिक की ओर संकेत करते हैं। अब सभी की निगाहें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के निष्कर्ष पर टिकी हैं।

Live khabar ab tak add 2
Live khabar ab tak add 1
LIVE KHABAR AB TAK ADD-2
LIVE KHABAR AB TAK ADD-1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE KHABAR AB TAK NEWS ADD
LIVE KHABAR AB TAK NEWS ADD
LIVE KHABAR AB TAK NEWS
error: Content is protected !!