महराजगंज, बरगदवा (लाल बहादुर जायसवाल): जनपद महराजगंज के बरगदवा थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा अवैध तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम चकरार के पास से 5 पेटी अवैध चाइनीज सेव बरामद करते हुए एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कृष्णा गुप्ता पुत्र जय प्रकाश गुप्ता, निवासी ठूठीबारी टीचर कॉलोनी, थाना ठूठीबारी, जनपद महराजगंज के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 24 वर्ष बताई जा रही है।
कस्टम अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
बरामद माल और अभियुक्त के खिलाफ थाना बरगदवा पर मुकदमा संख्या NIL/25, धारा 111 कस्टम अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है और बरामद माल को विधिक प्रक्रिया के तहत जब्त कर लिया गया है।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में निम्न अधिकारी व कर्मी शामिल रहे:
-
उप निरीक्षक रवीन्द्र सिंह यादव
-
कांस्टेबल संदीप मौर्या