महराजगंज समाचार: बरगदवा पुलिस ने लावारिस 7 बोरी यूरिया खाद किया बरामद

महराजगंज, बरगदवा (लाल बहादुर जायसवाल): बरगदवा थाना पुलिस ने अवैध तस्करी पर लगाम कसने की दिशा में एक और सफल कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने ग्राम पिपरा के पास से लावारिस अवस्था में रखी गई 7 बोरी यूरिया खाद बरामद की है। यह खाद तस्करी के उद्देश्य से एकत्र की गई थी। फिलहाल खाद को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

कस्टम अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

इस बरामदगी के संबंध में थाना बरगदवा पर मुकदमा संख्या NIL/25, धारा 110 कस्टम अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। 

बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण

  1. कांस्टेबल प्रहलाद यादव

  2. कांस्टेबल संदीप मौर्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE KHABAR AB TAK NEWS ADD
LIVE KHABAR AB TAK NEWS ADD
LIVE KHABAR AB TAK NEWS
error: Content is protected !!