महराजगंज न्यूज़: भारतीय सीमा में घुसपैठ करते हुए बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल)। थाना क्षेत्र के भारत नेपाल बाॅर्डर से सटे मटरा गांव के पास पगडंडी के रास्ते सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे एक बांग्लादेशी नागरिक घुसपैठ कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया। टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात में एक बांग्लादेशी अंधेरे का फायदा उठाते हुए नेपाल राष्ट्र से भारतीय सीमा क्षेत्र में घुसपैठ करने के फिराक में था। इसी बीच इसकी भनक सुरक्षा एजेंसियों को लग गई। फिर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम बार्डर से सटे मटरा गांव के पास से होकर गुजरी पगडंडी रास्ते की घेराबंदी कर ली। इसी बीच नेपाल की ओर से भारतीय सीमा क्षेत्र में एक संदिग्ध शख्स पैदल आता हुआ दिखाई दी।

टीम ने रोककर पूछताछ की तो वह घबरा गया। उसके बाद टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम प्रदीप कुमार राय निवासी हिंदू प्रधान पाड़ा थाना व जिला पंचगढ़ बाग्लादेश बताया। उसके पास से कोई सामान बरामद नहीं हुआ है।

 

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि अवैध तरीके से घुसपैठ करते हुए एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE KHABAR AB TAK NEWS ADD
LIVE KHABAR AB TAK NEWS ADD
LIVE KHABAR AB TAK NEWS
error: Content is protected !!