प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, जांच शुरू-
नौतनवा/महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल)। नौतनवा कस्बे के मधुबन नगर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित पिता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री लक्ष्मीपुर स्थित नानी के घर से लौट रही थी। वापस आते समय जब वह नौतनवा कस्बे के छपवा तिराहे पर पहुंची, तभी कुछ दबंग युवकों ने उसे ऑटो से जबरन उतार लिया और अपने निजी वाहन में बैठाकर फरार हो गए।
परिजनों ने काफी खोजबीन की खोजबीन के दौरान परिजनों को जानकारी मिली कि अब्दुल नामक युवक ने लड़की का अपहरण कर उसे किसी अज्ञात स्थान पर छिपाकर रखा गया है। इस घटना के बाद परिवार में भारी चिंता और भय का माहौल है।
पीड़ित पिता ने पुलिस से अपील करते हुए कहा कि उसकी बेटी की जिंदगी खतरे में है और यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वह गंभीर संकट में पड़ सकती है।
इस सबंध में नौतनवा थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम संदिग्ध आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।