खनुआ/महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल)। सशस्त्र सीमा बल 66 वीं वाहिनी के बीओपी सुंडी के जवान व नौतनवा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आराजी सरकार उर्फ बैरिहवा गांव के पास से पिकअप पर लदा तुर्की का मक्का बरामद हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार नेपाल सीमा की तरफ से एक पिकअप आता हुआ दिखाई दिया। सुरक्षा बलों के जवानों उसे रोकने का इशारा किया तो चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया। 94 बोरी तुर्की का मक्का बरामद हुआ। बरामद तुर्की मक्का और पिकअप को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए नौतनवा कस्टम को सौंप दिया गया है।