महराजगंज न्यूज़: शमशान घाट के पास पकड़ी गई 142 बोरी ब्राजीलियन मकई, लावारिस पिकअप भी जब्त

 

नौतनवा/महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल)। सीमा पार से होने वाली अवैध तस्करी पर नकेल कसते हुए नौतनवा पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) की संयुक्त टीम ने मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर तस्करी कर लायी गई ब्राजीलियन मकई बरामद की है। 

सूचना के आधार पर टीम ने मुड़िला स्थित श्मशान घाट के पास चेकिंग अभियान चलाया, जहां से कुल 142 बोरी ब्राजीलियन मकई बरामद की गई। मकई की ये खेप एक लावारिस पिकअप वाहन (नंबर UP52T9915) में लदी हुई थी, जिसे मौके पर ही जब्त कर लिया गया।

तलाशी और बरामदगी के बाद मामला कस्टम अधिनियम की धारा 111 के तहत दर्ज किया गया। पुलिस और SSB की संयुक्त टीम ने तत्काल प्रभाव से सभी सामग्री को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय, नौतनवा भेज दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE KHABAR AB TAK NEWS ADD
LIVE KHABAR AB TAK NEWS ADD
LIVE KHABAR AB TAK NEWS
error: Content is protected !!