मध्यप्रदेश निवेश के लिए खुला, दुबई-स्पेन यात्रा में सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिया निवेशकों को आमंत्रण

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की हालिया दुबई और स्पेन यात्रा ने राज्य को वैश्विक निवेश के नए द्वार खोलने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित किया है। इस यात्रा के दौरान डॉ. यादव ने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि मध्यप्रदेश में निवेश के लिए सभी के लिए दरवाजे खुले हैं और राज्य सरकार निवेशकों को हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री की इस पहल को राज्य के आर्थिक विकास और अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों के लिहाज से मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है।

स्पेन यात्रा: उद्योगपतियों से संवाद और निवेश के नए अवसर-

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की स्पेन यात्रा के दौरान मैड्रिड और बार्सिलोना में विश्व की अग्रणी कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों से वन-टू-वन मुलाकातें हुईं। स्पेन की प्रमुख सेनेटरीवेयर कंपनी रॉका ग्रुप के कॉर्पोरेट संचालन निदेशक पाउ अबेलो ने देवास स्थित रॉका बाथरूम प्रॉडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की विस्तार योजनाओं की जानकारी दी। कंपनी ने अब तक 164.03 करोड़ रुपये का निवेश किया है और 400 से अधिक लोगों को रोजगार दिया है। मुख्यमंत्री ने स्पोर्ट्सफन टीवी एसएल के सह-संस्थापक सिद्धार्थ तिवारी से भी मुलाकात की, जिसमें मध्यप्रदेश में फुटबॉल प्रतिभाओं को खोजने और स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर चर्चा हुई। अमेक (Association Multisectorial de AMEC) के निदेशक एलेजांद्रो गैलेगो अल्काइडे ने राज्य की वैश्विक ब्रांडिंग और मीडिया एनालिटिक्स में सहयोग की इच्छा जताई।

लालीगा लीग में मध्यप्रदेश की उपस्थिति की संभावना-

डॉ. मोहन यादव ने मैड्रिड में लालीगा लीग मुख्यालय का दौरा किया, जहां स्पोर्ट्स एक्सीलेंस और युवा सशक्तिकरण पर सहमति बनी। चर्चा के दौरान यह संभावना जताई गई कि आगामी लालीगा मैचों में मध्यप्रदेश के सांची और भीमबैठका जैसे पर्यटन स्थलों का वैश्विक प्रचार किया जा सकता है। इससे राज्य के पर्यटन क्षेत्र को नई पहचान मिलने की उम्मीद है।

दुबई यात्रा: निवेश संवाद और रणनीतिक साझेदारियां-

दुबई यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 13 से 15 जुलाई के बीच विभिन्न व्यापारिक बैठकों और निवेश संवाद कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने डीपी वर्ल्ड, जेबेल अली फ्री ज़ोन (JAFZA), लुलु समूह और अन्य प्रमुख औद्योगिक समूहों के अधिकारियों से मुलाकात की। इन बैठकों में भारत मार्ट जैसे वैश्विक व्यापार केंद्र की स्थापना पर सहमति बनी। इंदौर के प्रवासी उद्यमियों ने सस्टेनेबल सिटी के लिए 1000 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया। अरब संसद के अध्यक्ष मोहम्मद अल यामाहि ने भी मध्यप्रदेश में निवेश के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

निवेशकों को मिला भरोसा, राज्य सरकार का सकारात्मक रुख-

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की इन बैठकों के बाद निवेशकों में यह विश्वास बढ़ा है कि मध्यप्रदेश में निवेश के लिए अनुकूल माहौल है। राज्य सरकार ने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि उन्हें हर स्तर पर सहयोग मिलेगा और निवेश के बदले उन्हें बेहतर रिटर्न भी मिलेगा। दुबई के टेक्सटाइल व्यवसायियों ने भी मध्यप्रदेश से जुड़ने में रुचि दिखाई है।

स्पेन यात्रा की प्रमुख उपलब्धियां-

लालीगा लीग मुख्यालय का दौरा और स्पोर्ट्स एक्सीलेंस पर सहमति –

पीपीपी मोड पर फुटबॉल इंफ्रास्ट्रक्चर और स्पेनिश कोचिंग आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम –

लालीगा मैचों के दौरान मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों की को-ब्रांडिंग –

स्पेन सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से निवेश और सहयोग पर सहमति –

फिल्म को-प्रोडक्शन एमओयू से स्पेनिश सिनेमा का मध्यप्रदेश से जुड़ाव –

गैलिसिया में इंडिटेक्स के अधिकारियों से सहयोग –

कैटलोनिया सरकार के विदेश मंत्री से सकारात्मक संवाद –

सबमर टेक्नोलॉजी के साथ 24 घंटे में एमओयू –

वर्ष 2026 को भारत-स्पेन सांस्कृतिक सहयोग वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा-

दुबई यात्रा की प्रमुख उपलब्धियां-

सस्टेनेबल सिटी के लिए 1000 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव –

अरब संसद के अध्यक्ष से मुलाकात और सहयोग का आश्वासन –

लुलु समूह के निदेशक से चर्चा –

टेक्सटाइल सिटी में मध्यप्रदेश के कॉटन की मांग –

अंतरराष्ट्रीय निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा –

इन्वेस्ट इन मध्यप्रदेश बिजनेस फोरम में निवेशकों को आमंत्रण –

डीपी वर्ल्ड और जेबेल अली फ्री ज़ोन के अधिकारियों से भेंट –

भारत मार्ट को वैश्विक व्यापार का प्रवेशद्वार बताया-

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की दुबई और स्पेन यात्रा ने मध्यप्रदेश को वैश्विक निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य के रूप में स्थापित किया है। राज्य सरकार की नीतियों और मुख्यमंत्री की सक्रिय पहल से निवेशकों में भरोसा बढ़ा है, जिससे आने वाले समय में मध्यप्रदेश में औद्योगिक, पर्यटन और खेल क्षेत्रों में नए अवसर सृजित होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!