‘कालीन भैया’ की तो सुन लीज‍िए! 15 के बाद नहीं म‍िलेगा पीएम इंटर्नश‍िप का गोल्‍डन चांस

हम तो आपको कब से कह रहे हैं। हमारी नहीं तो कम से कम ‘कालीन भैया’ की तो सुन लीज‍िए। पीएम इंटर्नशिप स्‍कीम की आख‍िरी तारीख बढ़ाई गई थी, उसकी भी म‍ियाद खत्‍म होने जा रही है। अब भी अगर आप सोचते रहे, तो फ‍िर सोचते ही रह जाएंगे। जाने-माने एक्‍टर पंकज त्र‍िपाठी भी इस इंटर्नश‍िप योजना का फायदा उठाने के ल‍िए युवाओं को प्रेर‍ित कर रहे हैं।

आज जहां शिक्षा के क्षेत्र में हद से ज्यादा कंपीटिशन बढ़ा हुआ है। हर माता-पिता अपने बच्चों को IAS-IPS, डॉक्टर, इंजीनियर, सीए या टॉप मैनेजमेंट ऑफिसर के रूप में देखना चाहते हैं, वहां बीए-बी कॉम पास छात्रों के लिए चुनौती को समझा जा सकता है। गला काट कंपीटिशन में ये छात्र अक्सर पिछड़ जाते हैं, लेकिन सरकार ऐसे ही छात्रों को बड़ी कंपनियों और सरकारी विभागों में भी काम सीखने का मौका दे रही है।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत 10वीं-12वीं पास तक को इंटर्नशिप का मौका दिया जा रहा है। IIT की डिग्री की जगह ITI से पढ़ने वाले मिडिल क्लास वर्ग के छात्र भी देश की टॉप-500 कंपनियों और सरकारी विभागों में काम सीख सकते हैं। अगर आपने अभी तक भी इस मौके को नहीं भुनाया है तो 15 अप्रैल के बाद हाथ मलने के अलावा दूसरा कोई चारा आपके पास नहीं होगा।

केंद्र सरकार ने द‍िया है एक और मौका

केंद्र सरकार ने 31 मार्च की अंतिम तारीख बीत जाने के बावजूद युवाओं को एक और दूसरा मौका दिया हुआ है। सरकार ने 31 मार्च तक आवेदन करने वाले युवाओं के बाद बचे हुए पदों को भरने के लिए 15 अप्रैल तक का टाइम दिया है। इस मियाद को भी खत्म होने में महज कुछ ही दिन बचे हैं। इस तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। मतलब एक साल तक बड़ी कंपनियों में काम सीखने का गोल्डन चांस तो आपके हाथ से जाएगा ही, साथ ही सरकार की ओर से मिलने वाला पैसा भी आप गंवा देंगे।

देश की टॉप-500 कंपनियां हैं जुड़ी

इस स्कीम के साथ देश की शीर्ष 500 कंपनियां जुड़ी हुई हैं। इसके अलावा सरकार के बड़े सरकारी विभागों में भी इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। केंद्र सरकार पिछले साल अक्टूबर में इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया था। इसके तहत देश में युवाओं की एक ऐसी फौज तैयार करना है, जिनके पास काम का असली प्रेक्टिकल अनुभव हो। यह एक साल की इंटर्नशिप युवाओं के करियर में बड़ा बदलाव ला सकती है। सरकार की ओर से Stipend (6000 रुपये एकमुश्त और 5000 रुपये प्रतिमाह) तो मिलेगा ही। साथ में सर्टिफिकेट भी मिलेगा। इस अनुभव का फायदा आपको भविष्य में होने वाला है। इसके आधार पर कंपनियां आपको स्थायी कर्मचारी के तौर पर भी रख सकती हैं।

क‍िन कंपन‍ियों में आप कर सकते हैं अप्‍लाई, यहां देखें पूरी ल‍िस्‍ट

ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

पीएम इंटर्नशिप स्कीम के आवेदन को आसान बनाने के लिए सरकार ने पोर्टल के साथ मोबाइल एप भी लॉन्च किया हुआ है। साथ ही इंटर्नशिप योजना के लिए कई केंद्र भी खोले हैं। युवा बिना किसी परेशानी के आवेदन किया जा सकता है। अच्छी बात यह है कि इस इंटर्नशिप योजना के लिए बड़ी-बड़ी डिग्री का होना जरूरी नहीं है। 10वीं, 12वीं पास भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री, आईटीआई या पॉलिटेक्निक डिप्लोमा वाले छात्र भी इस योजना का फायदा उठा सकते हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!