गदर का बाप है जाट! सनी देओल की फिल्म देखने पहुंचा 150 लोगों का परिवार, ट्रक-ट्रैक्टर के साथ थिएटर के बाहर लगी भीड़

बोलबाला है भाई बोलबाला…जाट क्या रिलीज हुई मानों गर्दा ही उड़ गया. ‘गदर’ से तुलना करने पर कोई ‘जाट’ को उसका बाप बता रहा है, तो किसी का कहना है कि अब साउथ देखेगा सनी पाजी के ढाई किलो के हाथ की ताकत. जहां देखो ‘जाट’-‘जाट’ हो रहा है. ट्रैक्टर भर-भरकर लोग अपने परिवार के साथ ‘जाट’ देखने पहुंच रहे हैं. दर्शकों से मिल रहे इतने प्यार को देख सनी देओल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है. लेकिन कमाल तो तब हो गया जब एक ही परिवार के 150 लोग ‘जाट’ देखने थिएटर पहुंचे.

सनी देओल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फैन्स के रिएक्शन का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनके तमाम फैन्स बता रहे हैं कि ‘जाट’ उन्हें कैसी लगी. वीडियो की शुरुआत होती है, गदर का बाप है ‘जाट’ कहते हुए. उसके बाद वीडियो में ट्रैक्टर ही ट्रैक्टर नजर आ रहे हैं, जिनमें सवार होकर सनी पाजी के फैन्स फिल्म देखने के लिए जा रहे हैं. वीडियो मों लोग कहते नजर आ रहे हैं कि ये सुपरस्टार की सबसे बढ़िया मूवी है.

‘जाट’ देखने पहुंचे एक ही परिवार के 150 लोग

फैन्स ‘जाट’ को फूल पैसा वसूल फिल्म बता रहे हैं. किसी ने कहा सनी पाजी ने गर्दा उड़ा दिया है. लेकिन नजारा तो तब देखने लायक था जब गाड़ियों और ट्रैक्टर में भरकर एक ही परिवार के 150 लोग ‘जाट’ देखने के लिए पहुंचे. ‘जाट’ के बड़े-बड़े पोस्टर्स के साथ सड़कों पर रैली निकाली जा रही है. जश्न का माहौल, रंग गुलाल और थिएटर के अंदर दर्शकों का डांस ये नजारा ‘जाट’ के लिए देखने को मिल रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सनी देओल ने अपनी खुशी जाहिर की है.

फैन्स की दीवानगी देख खुश हुए सनी देओल

सनी देओल ने कैप्शन में लिखा, JAAT पर आप सभी द्वारा बरसाए जा रहे पागलपन भरे प्यार से बेबद खुश हूं! परिवारों, महिलाओं के समूहों, पूरे काफिले और यहां तक कि ट्रैक्टरों को सिनेमाघरों की ओर जाते देखना – यह मेरी सोच से परे है. सिनेमाघरों में एनर्जी, एक्साइटमेंट और प्यार… यह बिल्कुल वैसा ही है जैसा मैंने सपना देखा था कि आप इसका आनंद लेंगे.तहे दिल से शुक्रिया! JAAT को प्याप करते रहिए और इसे उसी तरह इंजॉय कीजिए जैसे मैंने शूटिंग के दौरान किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!