Advertisement

धूप सेकते वक्त भी अमेरिकी राष्ट्रपति को नहीं मार पाएगा ईरान, जानिए क्या है असल कारण?

धूप सेकते वक्त भी अमेरिकी राष्ट्रपति को नहीं मार पाएगा ईरान, जानिए क्या है असल कारण?

ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई के सलाहकार के एक दावे ने तेहरान से वाशिंगटन तक की सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है. खामेनेई के वरिष्ठ सलाहकार मोहम्मद-जवाद लारीजानी ने 8 जुलाई को कहा कि धूप सेकते वक्त ट्रंप को मार देंगे. वे इस हमले को समझ भी नहीं पाएंगे.

 

अमेरिकी राष्ट्रपति का पद दुनिया का सबसे पावरफुल पद माना जाता है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या ईरान धूप सेकते वक्त ट्रंप की हत्या कर सकता है?

ट्रंप ने खुद दे दिया इस सवाल का जवाब

डोनाल्ड ट्रंप ने खुद इस सवाल का जवाब दे दिया है कि क्या धूप सेकते वक्त उनकी हत्या हो सकती है? व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि मैं कभी धूप सेकता ही नहीं हूं तो इस बात की संभावना ही नहीं है.

ट्रंप ने आगे कहा कि मैं बचपन में धूप सेंका करता था, तब से अब तक कभी आराम से बैठकर धूप नहीं सेंक पाया, इसलिए ऐसी कोई बात नहीं हो सकती है. ट्रंप का जवाब सुन व्हाइट हाउस के पत्रकार हंसने लगे.

अमेरिका में एक्टिव ईरानी स्लीपर सेल

अमेरिकी राष्ट्रपति की हत्या के लिए ईरान का स्लीपर सेल एक्टिव है. इस बात का खुलासा खुद डोनाल्ड ट्रंप भी कर चुके हैं. ट्रंप के मुताबिक बराक ओबामा और जो बाइडेन की सरकार में ईरानी स्लीपर सेल यहां एक्टिव हो गए.

ट्रंप को मारने के लिए ईरान के मौलानाओं ने वसूली अभियान चला रखा है. इसके तहत 200 मिलियन डॉलर का चंदा भी जुटाया जा चुका है. हालांकि, ट्रंप को मारना ईरान या किसी भी देश के लिए आसान नहीं है. क्यों, आइए जानते हैं…

ऐसी है अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा-व्यवस्था

अमेरिका के राष्ट्रपति को सीक्रेट सर्विस एजेंट के जरिए सुरक्षित रखा जाता है. सीक्रेट सर्विस में करीब 3,200 विशेष एजेंट, 1,300 वर्दीधारी डिवीजन अधिकारी और 2,000 से अधिक अन्य तकनीकी, पेशेवर और प्रशासनिक सहायता कर्मी कार्यरत हैं. इन्हीं के जिम्मे पूरी सुरक्षा-व्यवस्था है.

सीआईए और एफबीआई के खुफिया इनपुट के आधार पर ये सीक्रेट सर्विस एजेंट सुरक्षा मुहैया कराते हैं. व्हाइट हाउस में जहां ट्रंप रहते हैं, वहां ऐसी व्यवस्था बनाई है कि परिंदा भी पर न मार सके. व्हाइट हाउस में एक सुरक्षित बंकर भी है, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति को किसी भी अनहोनी में सुरक्षित तरीके से ले जाया जाए.

राष्ट्रपति जब यात्रा करते हैं तब भी सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया जाता है. सीक्रेट सर्विस एजेंट पूरी व्यवस्था खुद संभालते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!