नई दिल्ली। नेपाल सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब सहित कुल 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन ऐप्स को अब नेपाल के लोग एक्सेस नहीं कर पाएंगे। सरकार ने इन कंपनियों से नेपाल में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा था लेकिन समयसीमा खत्म होने के बाद भी कई कंपनियों ने ऐसा नहीं किया।
क्यों लगा सोशल मीडिया पर बैन?
नेपाल के संचार और सूचना मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने बताया कि सरकार ने सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली दो दर्जन कंपनियों को लगातार नोटिस भेजे थे लेकिन उन्होंने खुद को देश में रजिस्टर नहीं करवाया। रिपोर्ट्स के अनुसार इन कंपनियों को रजिस्ट्रेशन के लिए 28 अगस्त तक का समय दिया गया था। समयसीमा खत्म होने के एक हफ्ते बाद सरकार ने यह कार्रवाई की है। मंत्री ने टेलीकॉम अथॉरिटीज को इन साइट्स को तब तक ब्लॉक रखने का आदेश दिया है जब तक वे नेपाल में रजिस्ट्रेशन नहीं करवा लेतीं।
इन ऐप्स पर नहीं लगा बैन
मंत्री गुरुंग ने यह भी बताया कि टिकटॉक और वाइबर समेत पांच कंपनियों ने नेपाल में रजिस्ट्रेशन करवा लिया है इसलिए उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। बता दें कि नेपाल ने 2023 में टिकटॉक को भी बैन कर दिया था लेकिन जब कंपनी रजिस्ट्रेशन के लिए तैयार हो गई तो 2024 में यह पाबंदी हटा दी गई।
सरकार की हो रही आलोचना
इस फैसले को लेकर नेपाल सरकार की आलोचना भी हो रही है। आलोचकों का कहना है कि सरकार ने विरोधियों की आवाज दबाने के लिए यह कदम उठाया है और रजिस्ट्रेशन की शर्तें इतनी कठोर हैं कि उनका पालन करना मुश्किल है। उनका मानना है कि इस कदम से नेपाल की अंतरराष्ट्रीय छवि पर भी बुरा असर पड़ेगा।