राजस्थान: जोधपुर में ट्रेलर और बस की टक्कर में 15 लोगों की मौत

राजस्थान के जोधपुर में रविवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा फलोदी के मतोड़ा क्षेत्र में भारतमाला एक्सप्रेसवे पर हुआ।

 

 

नई दिल्लीराजस्थान के जोधपुर में रविवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा फलोदी के मतोड़ा क्षेत्र में भारतमाला एक्सप्रेसवे पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

वहीं मृतकों में 10 महिलाएं,1 बच्ची, 3 बच्चे ओर एक बस ड्राइवर शामिल है। इनमें से सभी मृतक जोधपुर के सूरसागर निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसे के बाद घायलों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर के एमडीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

अस्पताल के अधिकारी के मुताबिक, दो घायलों की स्थिति फिलहाल ठीक है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गहरा शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। साथ ही पुलिस प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

फोटो- मृतकों की सूची-

 

मृतकों की सूची

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!