कर्नाटक दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के एक दिन के दौरे पर रहेंगे। PM मोदी बेंगलुरु में के.एस.आर. रेलवे स्टेशन पर तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इनमें बेंगलुरु से बेलगावी, अमृतसर से माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी) से पुणे जाने वाली ट्रेन शामिल हैं।

इसके बाद प्रधानमंत्री बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। PM मोदी आर. वी. रोड, रागीगुड्डा से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी भी करेंगे। उनका बेंगलुरु में शहरी संपर्क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है।

इस दौरान, PM मोदी 15 हजार छह सौ 10 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली बेंगलुरु मेट्रो के तीसरे चरण की परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना की कुल लंबाई 44 किलोमीटर से अधिक होगी और इसमें 31 एलिवेटेड स्टेशन होंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!