Nepal Jailbreak: नेपाल जेल से फरार बांग्लादेशी नागरिक रक्सौल बॉर्डर पर गिरफ्तार, कोलकाता जाने की फिराक में था मोहम्मद अब्दुल हसन

पटना: नेपाल में जेल ब्रेक (Nepal Jailbreak) के बाद काठमांडू केंद्रीय जेल से फरार हुए बांग्लादेशी नागरिक को सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने बिहार के बीरगंज-रक्सौल बॉर्डर से गिरफ्तार किया है। एसएसबी की 47 वीं बटालियन ने बुधवार को रक्सौल-बीरगंज अंतरराष्ट्रीय सीमा से एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक की पहचान मोहम्मद अब्दुल हसन ढाली के नाम से की गयी है। वह नेपाल में सोना की तस्करी मामले में पिछले पांच वर्षों से काठमांडू के केंद्रीय जेल में बंद था। नेपाल में चल रहे ‘जेनरेशन जेड’ आंदोलन के दौरान हुए जेल ब्रेक में अब्दुल काठमांडू केंद्रीय जेल से भाग निकला था। जेल ब्रेक के तीसरे दिन बुधवार की दोपहर में अब्दुल नेपाल की राजधानी काठमांडू से तमाम सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर भारत-नेपाल के अंतराष्ट्रीय बॉर्डर तक पहुंचा। वह भारतीय सीमा चौकी संख्या 378/15 के समीप सीमा पार करने का प्रयास कर रहा था जब एसएसबी की टीम ने उसे गिरफ्तार किया।

एसएसबी के उप समादेष्टा नीरज कुमार ने बताया कि ‘अब्दुल ने स्वीकार किया है कि वह बांग्लादेशी नागरिक है और काठमांडू केंद्रीय जेल से भागकर यहां पहुंचा है। उसने भारतीय सीमा में अवैध रूप से प्रवेश किया है और बांग्लादेश जाने के लिए वह कोलकाता जाने वाला था।’एसएसबी ने वैधानिक कार्रवाई के लिए गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक अब्दुल को पूर्वी चंपारण की पुलिस को सौंप दिया है। इस गिरफ्तारी ने ‘जेन जेड’ आंदोलन से पैदा हुई चुनौतियों को रेखांकित किया है। यह भी स्पष्ट हुआ है कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियां पूर्ण सतर्क मुद्रा में हैं और ऐसी चुनौतियों से निपटने को तैयार हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!