नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में संसद भवन से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट्स में आज एक बड़ा आग का हादसा हो गया। डॉ. बिशंबर दास मार्ग पर बने इस आवासीय परिसर में कई राज्यसभा सांसद रहते हैं, जिस वजह से यह इलाका अत्यंत संवेदनशील और महत्वपूर्ण माना जाता है। आग लगने की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। सूचना पाते ही दमकल विभाग (Fire Brigade) की टीमें तुरंत मौके पर पहुँची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया।
दिल्ली –
सांसद आवास ब्रह्मपुत्र बिल्डिंग में लगी आग !! pic.twitter.com/ScFG90huON
— Jaysingh Pratap Yadav (@JaysinghYa) October 18, 2025
VVIP क्षेत्र के अंतर्गत आता है यह इलाका
यह इलाका वीवीआईपी क्षेत्र के अंतर्गत आता है और संसद भवन के बेहद करीब है, इसलिए इस घटना ने स्थानीय लोगों और सुरक्षा अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और न ही नुक्सान को लेकर अभी कोई जानकारी सामने आई है। दमकल कर्मी पूरी मुस्तैदी से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। इस महत्वपूर्ण आवासीय परिसर में लगी आग को बुझाने का काम तेज़ी से जारी है।






