ऑपरेशन सिंदूर में शौर्य दिखाने वाले जांबाजों को सम्मान, वायु सेना के इन 4 अधिकारियों को मिला ‘सर्वोत्तम युद्ध सेवा पदक’

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले भारतीय वायु सेना के चार अधिकारियों को ‘सर्वोत्तम युद्ध सेवा पदक’ से सम्मानित किया गया. ये वही अधिकारी हैं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाई थी. जिन अधिकारियों को इस पदक से सम्मानित किया गया है, उनमें वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ एयर मार्शल नरनादेश्वर तिवारी, वेस्टर्न एयर कमांडर एयर मार्शल जीतेंद्र मिश्रा और डीजी एयर ऑपरेशंस एयर मार्शल अवधेश भारती शामिल हैं. इसके अलावा ऑपरेशन सिंदूर में अपना शौर्य दिखाने वाले भारतीय वायुसेना के 9 जांबाजों को वीर चक्र, 13 को युद्ध सेवा पदक और 26 को वायु सेना मेडल से सम्मानित किया गया है.

न 9 अधिकारियों को वीर चक्र

  1. रंजीत सिंह सिद्धू
  2. मनिष अरोड़ा, SC
  3. अनिमेश पटनी
  4. कुणाल कालरा
  5. जॉय चंद्र
  6. सार्थक कुमार
  7. सिद्धांत सिंह
  8. रिजवान मलिक
  9. अर्शवीर सिंह ठाकुर

26 को वायु सेना मेडल

वहीं, भारतीय वायु सेना के 26 अधिकारियों और वायुसैनिकों को वायु सेना पदक (वीरता) से सम्मानित किया गया. इनमें वे लड़ाकू पायलट शामिल हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के अंदर लक्ष्यों को भेदने के मिशन में भाग लिया था. इसमें वे अधिकारी और सैनिक भी शामिल हैं, जिन्होंने एस-400 और अन्य वायु रक्षा प्रणालियों का संचालन किया था.


22 अप्रैल 2025 को पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. इस दौरान भारत ने पाकिस्तान और पीओके में घुसकर आतंकियों के ठिकाने को ध्वस्त किया था. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!